|
|
लखनऊ। हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में
अनियंत्रित कार के सड़क के किनारे खाई में
पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। कार
सवार पाली कस्बे से शाहाबाद के गढिया गांव
में उर्स देखने जा रहे थे। इस घटना में
तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए,
जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
पाली कस्बे के मुहल्ला सेखसराय निवासी
मुकीम (20), आरिफ (19), शाहीन (22) गुजरात
में काम करते थे। इन दिनों वह पाली आए थे।
उनके साथ गुजरात के पालनपुर जिले के जहाना
निवासी गुलाम रसूल (30) पुत्र उमर भी आया
था। रात को सभी कार से शाहाबाद कोतवाली
क्षेत्र के गढिघ्या गाव में उर्स देखने जा
रहे थे। कार पर पाली कस्बे के ही मुहल्ला
मलिकाना निवासी शमीम (32) सहित तीन अन्य
लोग भी सवार थे। शनिवार की देर रात पाली
शाहाबाद मार्ग पर दरियापुर के पास कार
अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में
पलट गई। कार की गति काफी अधिक थी। कार
सवार उसके नीचे दब गए। राहगीरों ने पुलिस
को सूचना दी तो फोर्स पहुंचा और सभी को
बाहर निकाला। इसमें मुकीम, आरिफ और शाहीन
की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुलाम,
शमीम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में
दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों का जिला
अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस हादसे का
बाद परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने
पाचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
कराया। |