|
मलीहाबाद
(लखनऊ)।
आम्रपाली वाटर पार्क में रविवार के अवकाश
में मित्रों के साथ घूमने आई छात्रा के
साथ शराब के नशे में धुत शोहदों ने
छेड़छाड़ की। छात्रा और उसके मित्रों के
विरोध करने पर उत्पाती युवकों ने कोल्ड
ड्रिंक की बोतल तोड़कर उसके पेट में घोंप
दी। हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो
गई। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया है। उधर
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया किन्तु
पुलिस युवक के प्रभावशाली परिवार से होने
के चलते मामले को रफा दफा करने में लगी
हुई है।
जानकारी के अनुसार
मलिहाबाद थाना क्षेत्र में आरके ग्रुप
द्वारा आम्रपाली के नाम से वाटर पार्क है।
इस पार्क में राजधानी के लोग भारी संख्या
में पहुंचते हैं। रविवार को अवकाश होने के
चलते भीड़ कुछ ज्यादा ही थी। राजधानी से
लड़के लड़किया पार्क में घूमने आयी थीं।
वहीं इसी क्षेत्र के कुछ युवक भी पहुंच गए।
उक्त युवकों ने पहले पार्क बाहर शराब पी
और फिर अन्दर जाकर छात्राओं के साथ
छेड़छाड़ करने लगे। उन्होंने वाटर पार्क
में स्वीमिंग कर रही एक छात्रा पर फब्ती
कस दी। इस पर छात्रा ने विरोध किया तो एक
युवक ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़ कर उसके
पेट में भोंक दी। इससे छात्रा गंभीर रूप
से घायल हो गई। उसे तत्काल कार में डाल कर
अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले की सूचना
पाकर मौके पर इंस्पेक्टर मलिहाबाद भी
पहुंच गए। उन्होंने मौके से उत्पाती युवक
और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया।
लेकिन इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं
हुई है। पुलिस भी मामले को रफा दफा करने
में लगी है। |