U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

 

  देश को देंगे मजबूत सरकारः नरेन्द्र मोदी
Tags: Narendra Modi in Maharajganj
Publised on : 06 May 2014  Time 21:11
 

बलिया में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी

लखनऊ।(उत्तर प्रदेश)। भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल में तूफानी दौरा किया। उन्होने महाराजगंज, सलेमपुर और डुमरियागंज में जनसभाओं को सम्बोधित किया। इन सभाओं में उन्होंने जहां यूपीए सरकार की कमजोरियों को उजागर किया वहीं जनता को भरोसा दिलायाकि भाजपा देश को एक मजबूत सरकार देगी। मोदी ने कहा कि वह गरीब के घर में पैदा हुए हैं। इसलिए गरीबों का दर्द समझते हैं जो लोग धनाढ्य परिवारों में पैदा हुए वह गरीबी को समझ ही नहीं सकते। मोदी की सभाओं में अपार जनसमूह उमड़ा। लोगों ने घण्टो इंतजार करके मोदी का भाषण सुना।

महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी महराजगंज लोकसभा की जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां- बेटे की सरकार ने देश को बर्वाद कर दिया है, पिता-पुत्र की सरकार ने प्रदेश कां बर्बाद किया है, तथा देश की बर्वादी के लिए उतनी ही जिम्मेदार है जितनी काग्रेस। चांदी के चम्मच से खाने वाला गरीबी क्या जानेगा? गरीबों का मजाक उडाया है देश की जनता ने मन बना लिया है , मां-बेटे की सरकार को हटाने का है। 

उन्होंने कहा कि आप लोग कैसा देश बनाना चाहते हो। हमारे जवानों का सिर काट ले जाने वालों को बिरयानी खिलानें वालों की सरकार, मंहगाई बढाने वाली सरकार या भ्रष्टाचार और घोटालों में आखण्ठ डूबी हुई सरकार । मोदी जी ने कहा कि हम मजबूत सरकार देंगे । हर घर में बिजली देंगे, हर खेत में पानी , हर घर में शुद्ध पेयजल, युवाओं को रोजगार देगें। 

भ्रष्टाचार नही, मोदी रोकना चाहती हैं पार्टियां

सलेमपुर (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर लोकसभा के प्रत्याशी रावेन्द्र कुशवाहा के लिए श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने सिकन्दरपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। श्री मोदी ने इस दौरान लोगों से प्रदेश को सभी कमल को भेजने का आवहन किया। कहा कि सरकार तभी मजबूद होगी जब आप अपने-अपने क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर भेंजेगे। 
गांधी इण्टर कालेज के पास बने चुनावी मैदान में लाखों लोगों को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति की ताकत लोकतंत्र में समझ में आता है। काग्रेस व उनके सहयोगी यह नहीं सोचती है कि नौजवानों को रोजगार कैसे मिलें, किसानों को बिजली व पानी कैसे दिया जाय अस्पताल में दवा उपलब्ध होगा कि नही, मां-बहन को सम्मान मिलना चाहिए की नहीं , मंहगाई का समाधान निकालना चाहिए को नहीं , भष्टाचार कैसे रोका जाय, इन पार्टियों को केवल एक ही चिन्ता है, मोदी रोको।उपस्थित प्रमुख लोंगो में लोकसभा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा, जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, केतकी सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम, सूदामा सिंह, काली प्रसाद अरविन्द राय, सूर्यबली राय आदि लोग उपस्थित थे।  

हमेशा छोटी जाति के लोगों ने देश के लिए पसीना बहाया

डुमरियागंज।, उत्तर प्रदेश एक इतिहास बनाने जा रहा है। मैं नीच जाति में पैदा हुआ हूं, चाय बेचने वाला हूं, नीच जाति में पैदा होना गुनाह है क्या मैं देश को भरोसा देता हूं कि मेरी राजनीति निम्न स्तर की राजनीति नहीं है। हमेशा छोटी जाति के लोगों ने देश के लिए पसीना बहाया है। हमारे पूर्वजों ने हमारी जिन्दगी देश के लिए न्यौछावर कर दिया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी ने उक्त बाते डुमरियागंज से पार्टी प्रत्याशी श्री जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा मे कही। 

मंचासीन प्रमुख लोगों ने श्री जगदम्बिका पाल जी, श्री नरेन्द्र मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भाजपा, ब्रह्मप्रकाश चौधरी, डा0 पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, श्रीमती स्नेहलता पाल, श्रीमती पूजा पाल, श्री परमात्मा पाण्डेय, श्री राजमणि पाण्डेय, श्री स्वयंबर चौधरी, श्री रामनेवास यादव, श्री हरिशंकर सिंह, श्री गोविन्द माधव, श्री लालजी त्रिपाठी, श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, श्री राम कुमार कुंवर, श्री सच्चिदानन्द चतुर्वेदी आदि लोग मौजू रहे।

Girl friend से छेड़छाड़ की विरोध किया तो चाकू मारा  
लखनऊ के वाटर पार्क में छात्रा से छेड़छाड़, हमला यूपी में बूथ कैप्चरिंग रोकने में आयोग नाकामः मोदी
Leaders की love story एण्ड social media का आइना ओएसडी ने छोड़ा साथ live-in-relationship में आय तिवारी
रुद्रप्रयागः आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट रामदेव योग से अब शादी, हनीमून और मैरीज बयूरो का....
Digvijay ने Amrita से relationship स्वीकारी Extra-marital relationship:दिग्विजय सिंह को हो सकती है सजा

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET