U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

  उप्र में 15 सीटों पर 56 फीसदी मतदान
Tags: UP Election 2014
Publised on : 07 May 2014  Time 20:15
 

लखनऊ, 7 मई। उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान में 15 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। इस चरण में औसतन 56 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2009 के चुनाव से लगभग 11 फीसदी अधिक रहा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पाॅचवें चरण का मतदान 17 जिलों के 15 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्यतः शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आज के मतदान में कुल लगभग 2.62 करोड़ मतदाताओं मेेें से करीब 1.45 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में उम्मीदवारों की कुल संख्या 243 है, जिसमें 221 पुरूष उम्मीदवार, 21 महिला उम्मीदवार तथा 01 अन्य उम्मीदवार हंै। सबसे अधिक 34 प्रत्याशियों की संख्या अमेठी मेे रही। इलाहाबाद में 23 और संत कबीर नगर में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में। बहराइच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

श्री सिन्हा के अनुसार शाम 6 बजे तक अमेठी में 55.20 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 57.20, प्रतापगढ़ में 53.10, फैजाबाद में 57.60, कौशांबी में 52.60, अंबेडकरनगर में 59.80, गोंडा में 53.80, कैसरगंज में 55.10, इलाहाबाद में 55.80, फूलपुर में 54.06, बहराइच में 56.60, भदोही में 54.40, संतकबीरनगर में 54.80, श्रावस्ती में 55.54 और बस्ती में 57.84 फीसदी मतदान हुआ। मतदान का समय समाप्त होने तक जो लोग कतार में खड़े होंगे उन्हें भी वोट डालने दिया जायेगा।आज के चरण में दो विधान सभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गये, मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। उपचुनाव में 244-रामपुर खास विधान सभा क्षेत्र में 52.00 प्रतिशत तथा 247-विश्वनाथगंज विधान सभा क्षेत्र में 52.00 प्रतिशत मतदान हुआ।इस चरण में यहां राहुल गांधी, वरुण गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, कुंवर रेवती रमण सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, राजकुमारी रत्ना सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह और निर्मल खत्री सहित कुल 243 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई।

आज के मतदान में विभिन्न कारणों से 01 पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं द्वारा स्वेच्छा से मतदान नहीं किया गया। फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 256 फूलपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या-30 जिला परिषद प्राथमिक पाठशाला सराय अभयचन्द उर्फ चन्दौकी पर मतदाताओं ने मत नहीं दिया। इस चरण में लगभग 100 स्थानों पर ई0वी0एम0 के बारे में मामूली शिकायतें प्राप्त हुईं। तत्काल मशीनें बदल कर सुचारू रूप से मतदान कराया गया।इस चरण में नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी दावं पर है क्योंकि इन 15 सीटों में से 7 पर पिछले चुनाव में कंाग्रेस को सफलता मिली थी। 2009 में बसपा और सपा को क्रमशः 5 व 3 सीटें मिली थीं जबकि भाजपा का खाता भी नहीं खुला था।

पांचवें चरण के 243 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 15 लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को पांचवें चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चरण 2.62 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1.42 करोड़ पुरुष तथा 1.19 करोड़ महिला मतदाता शामिल रहे। इन मतदाताओं ने 243 उम्मीदवारों के भाग्य के फसले का ईवीएम में कैद कर दिया है।

जिलों के 243 प्रत्याशियों में 221 पुरुष व 21 महिला उम्मीदवारों के साथ एक अन्य उम्मीदवार भी शामिल है। जिन जिलों में मतदान हो रहा था उनमें कुल 25 हजार 965 बूथों पर मतदाता सुबह से ही आने लगे थे। भारी उल्लास और उत्साह के साथ मतदाताओं ने वोट डाले और अपने उम्मीवार के पक्ष में वोट डाले।चुनाव के इस चरण को षंति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 3 हजार 715 मतदेय स्थलों को संवेदनशील माना गया था। इसकी व्यवस्था में 2,029 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 262 जोनल मजिस्ट्रेट, 503 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 02सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।आज के मतदान में विभिन्न कारणों से 01 पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं द्वारा स्वेच्छा से मतदान नहीं किया गया। फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 256 फूलपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या-30 जिला परिषद प्राथमिक पाठशाला सराय अभयचन्द उर्फ चन्दौकी पर मतदाताओं ने मत नहीं दिया। बुधवार को हुए मतदान के दौरान सौ स्थानों पर ईवीएम में मामूली शिकायतें प्राप्त हुईं। इन्हें तत्काल बदल कर वोट डालने की प्रक्रिया शुरू कराई गई। मशीनों के खराब होने से मतदाताओं को कोई खासी दिक्कतें नहीं हुईं।
 

तीन बजे तक 44.22 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। अवध और पूर्वांचल की 15 सीटों पर मतदान में दोपहर के बाद और अधिक तेजी आई है। यहां अपरान्ह 3 बजे तक 44.22 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस समय तक फैजाबाद और अम्बेडकर नगर मे सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। फैजाबाद में 47 और अम्बेडकरनगर में 47.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अमेठी में 43.00, सुल्तानपुर में 45.60, कौशाम्बी में 43.20,प्रतापगढ़ में 44.40 फूलपुर में 42.60, इलाहाबाद में 42.80,  बहराइच 45.60, कैसरगंज 45.80, श्रावस्ती 44.00, गोण्डा 44.20, बस्ती 47.86. संतकबीरनगर 44.40 एवं भदोही में 43.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यूपी की 15 सीटों पर ग्यारह बजे तक 28.18 प्रतिशत मतदान

अवध और पूर्वांचल की 15 सीटों के लिए बुधवार को हो रहे मतदान की गति काफी तेज है। मतदाताओं में इन सीटों पर सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा है। पूर्वान्ह 11 बजे 28.18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे तेज मतदान फैजबाद संसदीयसीट पर हो रहा है। यहां ग्यारह बजे तक 29.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे धीमी गति प्रतापगढ़ में है यहां मात्र 20.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि ग्यारह बजे तक अमेठी में 27.80, सुल्तानपुर में 25.80, कौशाम्बी में 24.00 फूलपुर में 21.60, इलाहाबाद में 24.20, अम्बेडकर 25.40, बहराइच 27.80, कैसरगंज 25.40, श्रावस्ती 23.80, गोण्डा 22.40, बस्ती 28.40. संतकबीरनगर 25.40 एवं भदोही में 25.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Girl friend से छेड़छाड़ की विरोध किया तो चाकू मारा देश को देंगे मजबूत सरकारः नरेन्द्र मोदी
लखनऊ के वाटर पार्क में छात्रा से छेड़छाड़, हमला यूपी में बूथ कैप्चरिंग रोकने में आयोग नाकामः मोदी
Leaders की love story एण्ड social media का आइना ओएसडी ने छोड़ा साथ live-in-relationship में आय तिवारी
रुद्रप्रयागः आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट रामदेव योग से अब शादी, हनीमून और मैरीज बयूरो का....
Digvijay ने Amrita से relationship स्वीकारी Extra-marital relationship:दिग्विजय सिंह को हो सकती है सजा

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET