Tags: U.P.Samachar Sewa, U.P.
News, Lucknow, Congress
Publised on : 17 July 2016, Last updated Time
21:20
लखनऊ।
प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा के लिये
कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मकसद से कांग्रेस ने नये
नवेले पदाधिकारियों की मौजूदगी में मेगा रोड शो का
आयोजन किया। आसमान में छाये काले बादलों और रूक रूक पड़
रही फुहारों के बीच लखनऊ हवाई अड्डे पर कांग्रेस
कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष
राजबब्बर और मुख्मंत्री प्रत्याशी शीला दीक्षित का
गर्मजोशी से स्वागत किया। रोड शो के दौरान हजारों की
तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे जबकि सैकड़ों कारों और
मोटरसाइकिलों के काफिले से कई जगह यातायात अस्तव्यस्त
हो गया। साप्ताहिक अवकाश के बावजूद कई सडकों पर घंटों
जाम के हालात रहे। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद की
गैर मौजूदगी में हालांकि रोड शो के आकर्षण में कमी
महसूस की गयी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक संसद के कल
से शुरू हो रहे मानसून सत्र की तैयारियों में अति
व्यस्तता के कारण श्री आजाद रोड शो का हिस्सा नही बन
सके। कांग्रेस नेताओं ने हजरतगंज स्थित महात्मा
गांधी,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और सरदार बल्लभ भाई
पटेल की प्रतिमा पर शीश नवाया और बाद में हजारों
समर्थकों को संबोधित किया। इससे पहले अमौसी हवाई अड्डे
पर श्री बब्बर और सुश्री दीक्षित का इंतजार कर रही भीड
के कारण लखनऊ कानपुर मार्ग जाम हो गया और सडक के दोनो
ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। कार्यकर्ताओं के
उत्साह से गदगद कांग्रेसी नेताओं ने हवाई अड्डे से
पार्टी मु यालय तक रोड शो में हिस्सा लिया। पार्टी
प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि रोड शो में जुटी
भारी भीड़ ने जता दिया है कि कांग्रेस एक बार फिर
उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी कर रही है। रोड शो
में श्री बब्बर और शीला दीक्षित के अलावा प्रचार समिति
के मुखिया संजय सिंह समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद
तिवारी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। उन्होने दावा
किया कि पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी
मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद नयी टीम की अगुवाई
करेंगे। रोड शो के
स्वागत के लिये सडक के दोनो ओर करीब 100 स्वागत द्वार
बनाये गये थे और पूरे रास्ते कांग्रेस के बैनर और
पोस्टरों के अलावा कट आउट से पटे हुये थे। इस दौरान
करीब 50 जगहों पर स्थानीय नेताओं ने श्री बब्बर और
सुश्री दीक्षित का स्वागत किया।