U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

  यूपी में 59 प्रतिशत मतदान, 233 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
Tags: UP Election
Publised on : 30 April 2014  Time 22:12
 

लखनऊ, 30 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में बुधवार को चैथे चरण के तहत 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। चैथे चरण के मतदान के दौरान कुल 1.45 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 233 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई।

उप्र में चैथे चरण में धौरहरा में 66.60 प्रतिशत, सीतापुर में 66.40 प्रतिशत, मिश्रिख में 57.74, उन्नाव में 56.37 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 61.17, लखनऊ में 54.35, रायबरेली में 52.60, कानपुर में 54 जालौन में 55.28, हमीरपुर में 55.60, बांदा में 54.47, फतेहपुर में 58.58 और बाराबंकी में 63.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।झांसी में सर्वाधिक 70.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि 2009 में 55.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसी प्रकार सबसे कम रायबरेली में 52.60 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि पिछले आम चुनाव में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वर्ष 2009 में हुए आम चुनाव में जहां इन सीटों पर कुल 47.80 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार मतों का प्रतिशत बढ़कर 59.06 प्रतिशत पहुंच गया है। इस बार लगभग 11 प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया है। चैथे चरण के मतदान में 17 जनपदों के 14 लोकसभा सीटों के लिए लगभग 2.46 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 1.45 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सबसे अधिक 39 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला लखनऊ में, तो सबसे कम 11 उम्मीदवारों के बीच जालौन सीट पर है। 14 सीटों में से 11 सामान्य और तीन सुरक्षित सीट हैं।

निष्पक्ष और शांतिपूण मतदान संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 170 कंपनियां, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 75 कंपनियां और करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।इस चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, श्रीप्रकाश जायसवाल, जितिन प्रसाद, पी.एल.पुनिया, फिल्म अभिनेता एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जावेद जाफरी की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गई।

लखनऊ-मिश्रिख के मतदाता रहे उत्साहित, मतदान में झांसी अव्वल

लखनऊ, 30 अप्रैल । 16 वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए चैथे चरण के मतदान के दौरान लखनऊ व मिश्रिख के मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह रहा। इन दोनों लोकसभा क्षे़त्रों में पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मत प्रतिशत में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। झांसी लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 70 फीसदी मतदान हुआ है।
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ में 35.30 फीसद मतदान हुआ था लेकिन इस बार प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाता अपने घरों से बाहर निकले। मतदाताओं के उत्साह की बदौलत ही इस बार के चुनाव में मतदान में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। लखनऊ में इस बार कुल 54.35 फीसद मतदान हुआ है।

मिश्रिख लोकसभा सीट पर भी कमोबेश यही स्थिति रही। इस बार के चुनाव में यहां होने वाले ममदान में 17 फीसदी अधिक मतदाताओं ने रुचि दिखाई है। पिछले चुनाव में मिश्रिख में 41.45 प्रतिशत वोट ही पड़ सके थे। इस बार यह आंकड़ा 57.74 तक पुहंच गया। चैथे चरण के मतदान के दौरान झांसी में सर्वाधिक 70.40 फीसद मतदान रिकार्ड किया गया, जबकि पिछली बार यहां महज 55.46 फीसदी मतदान ही हो सका था। इस सीट पर पिछली बार की तुलना में तकरीबन 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसी तरह धौरहरा (6.5 प्रतिशत), सीतापुर (8 प्रतिशत), उन्नाव (6 प्रतिशत), मोहनलालगंज (14 प्रतिशत), रायबरेली (5 प्रतिशत), कानपुर (17 प्रतिशत), जालौन (8 प्रतिशत), हमीरपुर (7 प्रतिशत), बांदा (10 प्रतिशत), फतेहपुर (14 प्रतिशत) और बाराबंकी (11 प्रतिशत) में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

राजनाथ, जोशी और कलराज ने किया मतदान
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा और रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ये चुनाव देश का सबसे ऐतिहासिक चुनाव होगा। देश में इस बार परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहाए कि देश में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है इसलिए सभी लोग मतदान करने जरूर पहुंचें। वह किसी भी राजनीतिक दल को वोट दे सकते हैं लेकिन मतदान जरूर करना चाहिए। राजनाथ लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस की डॉण् रीता बहुगुणा जोशी से है। रीता बहुगुणा भी आज सुबह वोट डालने पहुंचीं। राजनाथ के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने भी बटलर पैलेस स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

किसी से पीछे नहीं यूपी के वोटर: राज्यपाल
लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल बी एल् जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता किसी से पीछे नहीं हैं इस बार अभूतपूर्व मतदान हुआ है। प्रदेश के राज्यपाल व उनकी पत्नी संतोष जोशी ने राजधानी के मांटेसरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोटा डाला। मतदान के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश में मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्घि हुई है। उत्तर प्रदेश के मतदाता भी किसी से पीछे न रहें। मतदाताओं से अपील करते हुए जोशी ने कहाए कि संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह करें और ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंए जो देश को दुनिया कीअग्रणी पंक्ति में ला खड़ा करे।

Digvijay ने Amrita से relationship स्वीकारी  
मुख्तार परिवार के सामने गिड़गिड़ाए कांग्रेस नेता यादव हैं रामदेव, इसलिए कार्रवाई नहीं हुईः मायावती
गांव लौटने को तैयार नहीं शामली के दंगा पीडित शामली हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार
BJP के समर्थन पर Muslim women से Gange rape वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार गोयल का निधन
कश्मीर समस्या के लिए अब्दुल्ला परिवार दोषीः हुसैन रामदेव योग से अब शादी, हनीमून और मैरीज बयूरो का प्रवचन !
रोड शो में राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत, उमड़ी भीड़ मुलायम का पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगाः मायावती
" जलील " विचार भाजपा की पहचानः सोनिया गांधी अब माँ-बेटे की जाएगी सरकार: Narendra Modi
तीसरे मोर्चे को समर्थन दे सकती है कांग्रेसः खुर्शीद Threat: I love you नहीं कहा, तो acid से जला दूंग
देश को आर्थिक संकट से भाजपा उबारेगीः सिन्हा हम देंगे Muslims को resevation: Mulayam Singh Yadav
Honeymoon विवाद पर घिरे बाबा रामदेव, FIR मायावती की चेतावनीः रामदेव को भेजो जेल,वरना आन्दोलन
दलित बस्ती में honeymoon मनाने जाते हैं राहुलःरामदेव मुस्लिम आरक्षण साम्प्रदायिक राजनीति की भ्रष्टतम स्वरूप

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET