U.P. Web News
|
Mission
|
|
BJP News
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

एक कुंतल गौमांस व मारफीन के साथ एक गिरफ्तार
Web Title: One person arrest with beaf

Tags: SITAPUR NEWS, ALOK KUMAR VAJPAEE, DISTRICT CORRESPONDENT

Publised on : 27 March 2016,  Last updated Time 23:19
 

सीतापुर(यूपीएसएस)। महमूदाबाद कस्बे से लगभग दो किमी दूर नूरपुर के शारदा नहर के पुल पर कोतवाल केबी सिंह व दरोगा रामविलास सिंह, अवधेश द्विवेदी, सिपाही हरिसहाय सिंह व मनोज सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक मारूती यूपी 32 एएल 6612 की चेकिग में उससे दो बोरा गोमांस वजन लगभग 1 कुन्तल तथा मारफीन 152 ग्राम तथा 315 का एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस व एक खाली खोखा के साथ बाराबंकी के ग्राम सैदनपुर निवासी अफजाल पुत्र जाहिद अली को पकड लिया तथा पुलिस पर असलहे से फायर करके उसके चार साथी भाग निकले। पुलिस द्वारा पकडे गये युवक ने पूछताछ में बताया कि वह इस कार्य में काफी दिनों से सक्रिय हैं तथा वह गौमांस को बाराबंकी के सफदरगंज ले जाकर वहां इसको बेच देते थे। आरोपियों के विरूद्व धारा 307, 3/5/8 गौवध अधिनियम धारा 25-1बी, 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके मामले की गहनता से छानबीन करना पुलिस ने आरम्भ कर दिया है।

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत
सीतापुर(यूपीएसएस)। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बालक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अचलापुर निवासी बन्टी 7 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान वह वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी कुचलने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव
सीतापुर(यूपीएसएस)। तालगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कैमहरा अजीतपुर नेवादा निवासी मनीष उर्फ छोटू 25 वर्ष पुत्र चन्द्रिका प्रसाद शुक्रवार को किसी काम से बिसवां गया था। देर रात्रि तक जब वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उन्हे सफलता नही मिली। परिवार के सदस्य शनिवार की सुबह उसको तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हे सूचना मिली कि परसेण्डीे रेलवे फाटक के पास एक शव पड़ा हुआ है। परिजन जब वहां पर पहुंचे तो उन्होने उसकी शिनाख्त मनीष के रूप में की है। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिजली करंट की चपेट में आकर मौत
सीतापुर(यूपीएसएस)। क¨तवाली महमूदाबाद क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी। मृतक किसान घटना के समय अपने खेतों में पानी लगा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कांसा निवासी सत्य प्रकाश 36 वर्ष पुत्र मनीराम नाग अपने खेत मे पानी लगा रहा था। तभी एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे सत्य प्रकाश की म©त ह¨ गयी। पुलिस ने शव क¨ कब्जे मे लेकर प¨स्टर्माटम हेतु भेज दिया है।

कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सीतापुर(यूपीएसएस)। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मिश्रिख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 73/16 धारा 120बी, 307, 302 में वांछित चल रहे अभियुक्तगण शिव प्रकाश पुत्र जुगराज, जुगराज पुत्र मूलचन्द्र निवासीगण हुसैनपुर थाना पिसावां, पंकज पुत्र दिलराम निवासी तेलियाना थाना मिश्रित को घर से गिरफ्तार जेल भेजा गया। इसी कोतवाली के उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 78/16 धारा 363, 366 में वांछित चल रहे अभियुक्त अमन पुत्र ओंकार मिश्रा निवासी निमचैना थाना महोली को घर से गिरफ्तार जेल भेजा गया। रामकोट थाने के उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 78/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त मोबिन उर्फ कल्लू पुत्र पुत्तन खां निवासी भगवानपुर थाना रामकोट को गिरफ्तार जेल भेजा गया। लहरपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक रविन्द्र यादव मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 82/16 धारा 436, 304, 429 में वांछित चल रहे अभियुक्त कमलेश वर्मा पुत्र शिवराज वर्मा निवासी रमुवापुर थाना लहरपुर को खनियापुर मोड़ से गिरफ्तार जेल भेजा गया।

दो मोटर साइकिलें चोरी
सीतापुर(यूपीएसएस)। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने दो मोटर साइकिलों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगियों द्वारा बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेलदारी टोला निवासी रूकमेश कुमार पुत्र शम्भू दयाल मौर्या किसी कार्य से पैतेपुर आये हुए थे। जहां पर चोरों ने उनकी मोटर साइकिल संख्या यूपी 34 आर 7859 पर हाथ साफ कर दिया। वहीं शहर कोतवाली के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी अनिल कुमार पुत्र राजकुमार की मोटर साइकिल संख्या यूपी 34 पी 4090 चोरों ने मोहल्ले से चोरी कर ली। दोनों भुक्तभोगियों द्वारा मोटर साइकिल चोरी की तहरीर सम्बन्धित थानों में दे दी गयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य के बगैर दुनिया की हर वस्तु बेकार: जेगाथेसन
सीतापुर(यूपीएसएस)। बिसवां में अमृतशील प्राणी सेवा संस्थान संस्था गरीब, असहाय, पीड़ित, शोषित, दीनहीन लोगों को सहायता पहुंचाने, शिक्षा के प्रति सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर जागरुक करने का कार्य बखूबी कर रही है। संस्था समाज के दबे कुचले, पीड़ित, असहाय, निर्धन व्यक्तियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता उपलब्ध कराने एवं रोगियों की जांच परीक्षण करने के उद्देश्य से स्थानीय अमृतशील नगर निकट एएस पब्लिक कालेज के द्वितीय भवन आदी हेल्थ केयर केन्द्र की स्थापना की। जिससे आसपास के लोगों को खासी मदद मिलेगाी।
यह बात कुआलालमपुर मलेशिया के लिंक हेल्थ केयर के जनरल मैनेजर जेगाथेसन सुब्रहमणयम ने आदी हेल्थ केयर केन्द्रक का फीता काटकर उद्धाटन समारोह के अवसर पर कही। मलेशिया से पधारे जीएम जेगाथेसन सुब्रहमणयम ने कहा कि स्वास्थ्य वह क्षेत्र है। जिसके बिना व्यक्ति की प्रत्येक चीज किसी भी कार्य की नहीं है। यदि व्यक्ति पूर्णरुप से स्वस्थ्य नहीं है तो आपकी खूबियां, उपलब्धियां सब व्यर्थ है। संस्था के सभी प्रमुख जनों को साधुवाद देता हूं, जो कि आम की व्यस्तम जिन्दगी में से भी कुछ अहम पल गरीब, असहाय व्यक्तियों के लिए निकालकर उनकी सहायता करने का कार्य कर रहीं है। संस्था के प्रमुख जनों की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हंू। एएस पब्लिक कालेज द्वितीय भवन अमृतशील नगर में आयोजित स्वास्थ्य के प्रति जन-जन को जागरुक करने सम्बन्धी विषयक सेमिनार को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा निदेशिक, सदस्य लोक सेवा आयोग एवं प्रबन्ध संपादक अमृत प्रकाश ने कहा कि आदी हेल्थ केयर केन्द्र की स्थापना आम जनमानस को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गयी है। उन्होंने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिन्दगी एवं प्रदूषण युक्त माहौल में व्यक्ति को अपने शरीर को स्वस्थ्य रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए पहले जागरुकता, उपाय फिर उपचार पर ध्यान देना होगा। गम्भीर बीमारियों के लिए इस दौर में आम आदमी के लिए सेहतमंन्द रहना सबसे कठिन कार्य है। दूसरा कारण मंहगे उपचार के चलते आम आदमी के लिए ईलाज असंम्भव है। आदी हेल्थ केयर गरीब, असहाय व्यक्तियो इलाज सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु सदैव सतत प्रयत्नशील रहेगी। संस्था की निदेशिका व चेयरपर्सन शीलू प्रकाश ने मलेशिया कुआलालमपुर से पधारे जीएम जेगाथेसन सुब्रहमणयम का आगमन पर बुकें भेंटकर स्वागत किया। शीलू प्रकाश ने कहा कि आदी हेल्थ केयर गरीब, असहाय व्यक्त्यिों को प्राकृतिक विधाओं से भरपूर चिकित्साा का लाभ उपलब्ध करायेगी। इसी मिशन के तहत इस दिशा में यह एक लाभ संस्था की पहल है। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा आयोजित सेमिनार को सीए क्राउन मुस्तफा अली, क्राउन मैनेजर के-लिंक विवेकानन्द गौर, ब्रान्च मैनेजर कानपुर अमित गुप्ता, इमराल्ड मैनेजर पुष्पेश गुप्ता, इमराल्ड- मैनेजर डा0 सन्तोष कुमार, सुपरवाइजर डा0 नीलम रुथपाल, इमराल्ड मैनेजर गोरखपुर रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, मैनेजर गोरखपुर डा0 एसपी सिंह डायमंड मैनेजर नावेद खान, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज त्रिपाठी, कमरुद्ीन, डी0 मुनेशर सफायर, मैनेजर आनन्द कुमार श्रीवास्तव, परमेश्वर, आरके आनन्द, कमल गुप्ता, गौरव सिंह, राकेश श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही भारी लूट: आरपी सिंह चैहान
सीतापुर(यूपीएसएस)। जिले में भ्रष्ट अफसरों के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी लूट हो रही है। विभिन्न विभागों में करीब 250 करोड़ रूपया अभी खर्च नहीं हो पाया जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है। पारिवारिक लाभ योजना एवं समाजवादी पेंशन में अपात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। यही हाल लोहिया आवास सहित अन्य योजनाओं का है।
यह बात रालोद जिलाध्यक्ष आरपी सिंह चैहान ने जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि असमय वर्षा और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा आज तक नहीं मिला यह कब मिलेगा कि नहीं मिलेगा यह तो बाद की बात है। एक वर्ष बाद आज भी किसान को यह पता नहीं कि उसका नाम प्रभावित किसानों की सूची में है या नहीं। श्री चैहान ने कहा कि जिलाधिकारी के संरक्षण में जनहित का गला घोटने का कार्य हो रहा है। जनसामन्य की कोई सुनने वाला नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव 2017 में योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र किसान, नौजवान, मजदूर, गरीब लोग इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

यूपी के 29 जिलों के डीएम बदले, दो नए कमिश्नर, 67 तबादले आग से आधा दर्जन परिवार की गृहस्थी जलकर राख
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश मंजूर मुलायम सिंह की पुत्रवधु अपर्णा भी राजनीति में, कैंट से लड़ेंगी चुनाव
रामपुर में आजम समर्थकों ने फूंके राज्यपाल के पुतले भाजपा ने की आजम को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग
उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन के आसार, केबिनेट की सिफारिश आजम के बचाव में उतरी सपा, राज्यपाल पर ही जड़े तमान आरोप
सपा सरकार से जनता का इकबाल खत्म-मौर्य लखनऊःपत्रकारपुरम् सब्जी मण्डी में भीषण आग, 156 दुकानें जलकर राख
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सिविल जज संदिग्ध दशा में दिव्यांग ने लगाई फांसी, मौत
महोबाः छेड़छाड़ का विरोध करने पर जिंदा जलाने की कोशिश रिज्यूम आज की जरूरत, सीवी जीवन का पाठ्यक्रमः राजुल जैन
दिल्ली में डाक्टर को पीट-पीट कर मार डाला नियमानुसार रोका गया विधेयकः राज्यपाल
िजनौर मे मार्ग दुर्घटना, पांच की मौत बागपत में तीन घरों में लूटपाट
गवर्नर ने आजम खां की काबिलियत पर उठाया सवाल सपा ने घोषित किये 142 उम्मीदवार

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET