|
|
लखनऊ, 28 मार्च । मेरठ
संसदीय सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार और
फिल्म अभिनेत्री नगमा के साथ स्थानीय
कांग्रेसियों द्वारा किये जा रहे
दुव्र्यवहार से कांग्रेस का “ाीर्श
नेतृत्व भले ही चिंतित न हो, परन्तु
भारतीय जनता पार्टी काफी दुःखी हो।
भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष लक्ष्मीकांत
वाजपेयी ने नगमा के साथ हो रहे दुव्र्यहार
पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पार्टी पर
आरोप मढ़ा कि इनके नजर में बेटी, बहन व मां
के प्रति कैसी नजरिया है, इस घटना से
स्पश्ट हो गया है। राजधानी स्थित
पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन
को सम्बोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष
वाजपेयी ने यह बातें कही। वाजपेयी ने कहा
कि नगमा के साथ मेरठ में काफी गलत व्यवहार
हो रहा है, जिससे कांग्रेसी उम्मीदवार नगमा
भी काफी दुखी हैं।वाजपेयी ने कहा, नगमा के
साथ जो व्यवहार कांग्रसी कार्यकर्ता कर रहे
हैं, उससे यही लगता है कि कांग्रेस के
भीतर महिलाअेां को लेकर किस तरह का आदर
भाव है। खुद कांग्रेस के “ाीर्श नेतृत्व
और स्थानीय ईकाई ने भी नगमा के साथ हो रहे
दुव्र्यवहार के खिलाफ एक “ाब्द भी नही कहा
है। उन्होंने कहा कि नगमा ने खुद कहा है
कि वह मेरठ में एक बेटी और बहन बनकर चुनाव
लड़ने आई हैं। पिछले दो दिनों से हो रहे
दुव्र्यवहार की वजह से वह काफी दुखी हैं।
इसके अतिरिक्त वाजपेयी ने यह भी कहा,
सहारनपुर के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मषूद
ने जिस तरह की टिप्पणी भाजपा के
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
के खिलाफ की है वह भाजपा कार्यकर्ताओं को
उकसाने वाला है। वह इसकी षिकायत चुनाव
आयोग से करेगी। वाजपेयी ने कहा कि
कार्यकर्ताओं के संयम को भाजपा की कमजोरी
न समझा जाये। भाजपा कार्यकर्ताओं को संयम
में रहने को कहा गया है। इस तरह की
बयानबाजी कार्यकर्ताओं को उकसाने के लिए
की जा रही है। राज्य सरकार का इस मामले
में चुप्पी साधे रहना काफी चिंताजनक है।
दो पूर्व आईपीएस तथा दो पूर्व विधायक भाजपा
में शामिल
लखनऊ, 28 मार्च। भारतीय जनता पार्टी
में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है।
पार्टी के प्रदेष मुख्यालय में प्रदेष
अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी की उपस्थिति
में दो आईपीएस अधिकारी, दो पूर्व विधायक
“ाुक्रवार को भाजपा में “ाामिल हुए। इसके
अलावा सनातन समाज पार्टी के कृपाषंकर
मिश्र तथा सर्वहारा समाज पार्टी के
रामरक्षा विष्वकर्मा अपने सैकड़ो समर्थकों
के साथ बीजेपी में
शामिल हो गए।
प्रदेष अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त वाजपेयी ने
कहा कि देषभर में मोदी की लहर चल रही है।
कई पार्टियों के प्रमुख नेता व प्रषासनिक
अधिकारी नमो को प्रधानमंत्री के रुप में
देखना चाहता है। बताया कि पूर्व आईजी
राजेष कुमार राय तथा पूर्व आईपीएस उमानाथ
सिंह तथा रामपुर के पूर्व विधायक व पूर्व
मंत्री षिवबहादुर सक्सेना तथा पूर्व
विधायक तोताराम अपने समर्थको के साथ भाजपा
में शामिल हो गये। फिरोजाबाद के एक युवा
इंजीनियर नरेन्द्र सिंह यादव तथा वरिश्ठ
सपा नेता उदय प्रताप सिंह भी अपने समर्थकों
के साथ भाजपा में “ाामिल हो गए।
|