लखनऊ।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने प्रदेश के तीन डिप्टी एसपी
के तबादले किये हैं तथा एक डीएसपी का पूर्व में किया गया
तबादला निरस्त कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से
प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजाबाद में तैनात पुलिस
उपाधीक्षक देवेन्द्र कुमार को फतेहगढ़ जनपद स्थानान्तरित
किया गया है, जबकि फतेहगढ़ में तैनात कालू राम दोहरे को
ललितपुर जनपद भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय कैम्प आफिस
लखनऊ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक स्थापना डा. राजेश तिवारी
को फैजाबाद जनपद भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय कैन्प आफिस
लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक स्थापना से बस्ती स्थानान्तरित
हुए अनिल कुमार का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह
लखनऊ कैम्प आफिस के पद पर पूर्ववत् बने रहेंगे।