Lucknow,
03 june 2012, लखनऊ।
मथुरा के कोसी कलां में हुए
साम्प्रदायिक दंगे को रोकने में नामाम
रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर को
शासन ने आज हटा दिया है। उन्हें पुलिस
महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया
है। जबकि इनके स्थान पर श्रीमती
एन.आर.पदमजा को मथुरा का नया वरिष्ट
पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार
बदायुं की घटना पर पुलिस अधीक्षक रतन
कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया गया है।
उन्हें एसपी रेलवे मुरादाबाद के पद पर
भेजा गया है। उनके स्थान पर मंजिल सैनी
को पुलिस अधीक्षक बदायुं बनाया गया है।
वे अभी तक एसपी रेलवे मुरादाबाद के पद
पर तैनात थीं।