मथुरा ,
25 जुलाई। (उ.प्र.समाचार सेवा)।
जमीन के विवाद में एक भाई को उसके दूसरे भाइयों ने लाठी
डण्डों से पीट पीट कर मार डाला। हत्या की रिपोर्ट दर्ज
कर पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही
है। जानकारी
के अनुसार थाना फरह के ग्राम कुरकन्दा में फौरन सिंह
(46) की जमीन के विवाद में उसके भाइयों ने लाठी
डण्डों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। उसे चिकित्सालय में
भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।