|

लखनऊ, 24 फरवरी।मुजफ्फरनगर
काण्ड को लेकर विधान सभा में सोमवार को
बसपा और भाजपा ने जमकर हंगामा किया। दोनों
दलों के सदस्य अध्यक्ष पीठ के सामने वेल
में आकर हंगामा करने लगे। इससे पन्द्रह
मिनट के लिए विधान सभा स्थगित रही।
प्रदेश में दंगों को लेकर
प्रश्न काल में ही सत्तारूढ़ दल और विपक्षी
बसपा में तनातनी हो गई। दंगों पर पूछे एक
सवाल के जबाव पर नेता विरोधी दल स्वामी
प्रसाद मौर्य ने आपत्ति कर दी। इस पर
संसदीयकार्य मंत्री मो. आजम खां ने बसपा
के नेताओं को दंगों का दोषी बता दिया और
कहा कि बसपा के दोषी लोगों पर रासुका के
तहत कार्रवाई की जाएगी।
इसी बात को मुद्दा बनाकर
भाजपा ने भी हंगामा किया। भाजपा के सदस्यों
ने कहा कि सरकार उन दोषियों के नाम बताए
जिन पर रासुका लगाने की बात सरकार की ओर
से कही गई है। सरकार की तरफ से जबाव नहीं
आने पर भाजपा के सदस्य भी वेल में आकर
हंगामा करने लगे। बाद में अध्यक्ष ने एक
बार दस मिनट के लिए तथा दूसरी बार पांच
मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
|