सीतापुर/थाना संदना , दिनांक 26.04.16 को
थाना संदना पर श्री रामदयाल निवासी महसुई थाना संदना
जनपद सीतापुर ने सूचना दी कि इनके गांव के रजनीश पुत्र
श्री अनन्त राम का तिलक समारोह था। रजनीश के चाचा रामदास
पुत्र शिवराम व उसका साथी अवनेन्द्र सिंह तोमर लखनऊ से
आये थे। दोनों टैªफिक पुलिस, लखनऊ में तैनात हैं। रात्रि
लगभग 01ः45 बजे अवनेन्द्र सिंह तोमर द्वारा रामदास की
लाइसेन्सी बन्दूक व रामदास द्वारा अपने पिता शिवराम की
लाइसेन्सी बन्दूक से फायरिंग की गयी जिससे मेरे पुत्र
महेन्द्र उम्र-16 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं
गांव के रोहित पुत्र रामसागर उम्र-20 वर्ष, गौरीश पुत्र
वल्दी उम्र-25 वर्ष छर्रे लगने से घायल हो गये। घायलों
को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, सीतापुर में भर्ती कराया
गया है।
इस सूचना पर थाना संदना पर मु0अ0सं0 90/16 व 91/16 धारा
304/307 भादंवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग बनाम
04 अभियुक्त 1-रामदास(टी0पी0 लखनऊ), 2-अनन्तराम, 3-संतोष
व 4-अवनेन्द्र सिंह तोमर(टैªफिक पुलिस लखनऊ) पंजीकृत किया
गया। अभियुक्त रामदास व अनन्तराम को गिरफ्तार कर लिया गया
है तथा घटना में प्रयुक्त रामदास के पिता शिवराम की
लाइसेन्सी एसबीबीएल बन्दूक 12 बोर व रामदास की शार्ट गन
12 बोर बरामद कर ली गयी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी
के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनन्त राम निवासी ग्राम महसुई थाना संदना जनपद
सीतापुर।
2- रामदास निवासी ग्राम महसुई थाना संदना जनपद सीतापुर।
3- सन्तोष निवासी ग्राम महसुई थाना संदना जनपद सीतापुर।
बरामदगी
1- एक लाइसेन्सी एसबीबीएल बन्दूक 12 बोर
2- एक लाइसेन्सी शार्ट गन 12 बोर