हापुड़, 12 अप्रैल। थाना बाबूगढ़
क्षेत्र में बीती आधी रात को चोरों
ने
तीन घरों में परिवार के सदस्यों
को बेहोश कर लाखों रुपये के
जेवरात व
नगदी चोरी कर ले गए। घटना की
तहरीर थाने में दी गई है।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़
क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में
बीती
रात्री चोरों ने किसान नन्हें
पुत्र यामीन के घर में छत से घुस
आए और
परिवार के सदस्यों नन्हें, पत्नी
आबिदा, पुत्र जिया उल हक, पुत्री
मोबिना
को बेहोश कर कमरों में लगे ताले
तोड़ दिए।
बदमाशों ने किसान के घर में रखे
लाखों रुपये के 25 तोले सोने व 5
किलो
चाँदी के जेवरात व नगदी चोरी कर
ली। सुबह जाग होने पर पीडि़त
किसान
नन्हें ने पुलिस को सूचित किया।
पीडि़त किसान ने बताया कि उसकी एक
पुत्री
अमीर जहाँ की शादी मसूरी थाना
क्षेत्र में हुई थी, जिसके जेवरात
भी उनके
यहाँ रखे थे।
इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में
रहने वाली सुशीला पत्नी राजेश व
फज़ल के
घरों में भी घुसकर लाखों रुपये के
जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। घटना
की
तहरीर थाने में दी गई है।
चोर को पीट-पीटकर
पुलिस को सौंपा
हापुड़, 12 अप्रैल।
घर में घुस रहे एक चोर को
मौहल्लेवासियों ने
पीट-पीटकर थाने
में दे दिया।
जानकारी
के अनुसार नगर में वाहन चोरी में
जेल गया चोर मजीदपुरा निवासी
शाहनवाज आज सुबह
राजीव विहार निवासी ललित शर्मा के
मकान में चोरी करने का
प्रयास कर रहा था,
तभी जाग हो जाने पर मौहल्लेवासियों
ने उसे पकड़ लिया
और चोर की जमकर
धुनाई करते हुए कोतवाली पुलिस को
सौंप दिया।
दो दुकानों में लगी
आग
लाखों रुपये का
सामान जलकर खाक
हापुड़, 12 अप्रैल।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित दो
दुकानों में आज
दोपहर अचानक आग
लगने से लाखों रुपये का सामान
जलकर स्वाहा हो गया। फायर
ब्रिगेड की दो
गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग
पर काबू पाया।
जानकारी
के अनुसार थाना हापुड़ के
बुलन्दशहर रोड के रामगढ़ी में
जुबैर
का गोदाम है, जिसमें
एक गोदाम में राशन की दुकान व
दूसरे गोदाम में रुई
का माल भरा हुआ
था।
आज दोपहर
अचानक दोनों गोदामों में आग लग गई
और उसमें रखा लाखों रुपये का
सामान जलकर स्वाहा
हो गया। फायर ब्रिगेड की दो
गाडि़यों ने मौके पर
पहुँचकर आग पर काबू
पाया। गोदाम मालिक जुबैद ने
अज्ञात व्यक्ति पर गोदाम
में आग लगाने का
आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।