|
..................और जैसे सितारे
जमीन पर उतर आये |
|
Web
Title:
Versity organise annual function
Invertia |
|
Tags: Invertis University,Bareilly,
Umesh Gautam, Ashish Agarwal |
|
Publised
on : 10 April 2016, Last updated
Time 10:25 |
बरेली।
(आशीष अग्रवाल)। बरेली के नए
निजी प्रबंध एवं तकनीकी शिक्षा
संस्थानों मे अत्याधुनिक तौर-तरीकों
से शिक्षा प्रदान करने के साथ छात्र-
छात्राओं के व्यकतित्व एव कौशल
विकास के साथ उन्होने बहुमुखी
प्रतिभा से सम्पन्न बनाने की दिशा
मे भी काफी बेहतर प्रयास किया है ।
एक दिन के कार्यक्रम को देख कर ऐसा
लगा जैसे बरेली के सितारे जमीन पर
उतर आए और जो सितारे हैं= वह बस यहीं
पर !
एक बारगी तो लगा यह घुप्प अंधेरा
आडिटोरियम का मंच न होकर बालीवुड का
अवार्ड वितरण का कोई मंच है । कल
पहली बार मुझे मुझे ऐसे एक आयोजन मे
शामिल होने का मौका मिला । Invertis
University के सालाना जलसे Invertia
का अपना एक अलग ही आकर्षण है और इस
आयोजन के लिए कालेज के
छात्र-छात्राएँ बेसबरी से इंतजार
करते है । आज सम्पन्न हुये इस तीन
दिनी कार्यक्रम की सबसे खास बात है
कि कालेज के छात्र और छात्राओं के
साथ साथ सारे फ़ैकल्टी (शिक्षक ) और
यहाँ तक की कुलाधिपति Umesh Gautam
भी जबर्दस्त तैयारी के साथ पूरी
हिस्सेदारी करते हैं । तमाम
प्रस्तुतियों के साथ कुलाधिपति की
प्रस्तुति खचाखच भरे यूनिवर्सिटी के
आडिटोरियम को आखिर तक बंधे रही ।
वाकई इन्वेर्टिस यूनिवर्सिटी के
कुलाधिपति उमेश गौतम परिवार के सभी
सदस्यों समेत अपने छात्रों के प्रति
प्रेम और उत्साह देखने लायक था । धन्यवाद
उमेश गौतम जी ,एक छोटे से कालेज के
तौर पर शुरुआत करके अपने सपने को
उम्मीदों से भी बड़ा बनाने के प्रति
आपके अनवरत प्रयास और जुड़ाव के लिए
!
|
|
|
|
News
source: UP Samachar Sewa |
|
News & Article:
Comments on this
upsamacharsewa@gmail.com
|