Lucknow,
04 April 2012, UP News.
अखिल
भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान
में विराट क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन
6 अप्रैल को भिण्ड के अमायन में किया
जायेगा। महासभा के अध्यक्ष कुंवर हरिवंश
सिंह की अगुवाई में होने वाले इस
महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश, मध्य
प्रदेश और राजस्थान से बडी़ संख्या में
क्षत्रिय भाग लेंगे। इस महासम्मेलन में
क्षत्रिय समाज लामाजिक और राजनीतिक
भूमिका पर विचार-मंथन करेगा।
महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव और
प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह राजू ने बताया
कि क्षत्रिय महासम्मेलन में मध्य प्रदेश
सरकार के दो मंत्री भंवर सिंह और मदन
सिंह भी शामिल होंगे। राजू ने बताया कि
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पीस
पार्टी से गठबन्धन की सफलता के बाद
क्षत्रिय महासभा ने अब मध्य प्रदेश में
भी सक्रियता बढ़ा दी है। वहां क्षत्रिय
समाज की मदद के क्षेत्र चिह्नित कर वहां
के जनमानस को झंझोड़ने की योजना है। यह
महासम्मेलन इसी कड़ी का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के
विधानसभा चुनावों में संगठन के प्रदर्शन
की समीक्षा के लिए 8 अप्रैल को महासभा
के अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने लखनऊ
में बैठक बुलायी है। प्रदेश कार्यालय पर
होने वाली बैठक में पदाधिकारियों के
कार्य-व्यवहार की भी समीक्षा होगी और
संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त
पदाधिकारियों को बाहर निकालने की
कार्रवाई की जायेगी।
राजू ने बताया कि क्षत्रिय महासभा की
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मई के
दूसरे सप्ताह में राजधानी लखनऊ में होगी।
इसकी मेजबानी के लिए उत्तर प्रदेश,
चंडीगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश की
प्रांतीय इकाइयों को निर्देशित किया गया
है।
|