U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

Home>News 
आचार संहिता के उल्लंघन में 21 एफ.आई.आर. दर्ज
Tags: Election 2012

 

 

Publised on : 06  February  2012       Time  19:39

लखनऊ: दिनांक:- 06 फरवरी, 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी/आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4 जनपदों- ललितपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं बरेली में डाले गये छापे के दौरान 5673 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 8 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1124 मामलों में 21 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 116 मामलों में कार्यवाई करते हुए 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 19 मामलों में6 तथा अन्य 17 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 61 अवैध असलहे एवं 53 कारतूस जब्त करते हुये 22390 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 127 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 6130 लाइसेंसी हथियार जमा/ निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 35320 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 6855 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 368 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।

श्री नारायण ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 15.18 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4199 अवैध असलहे एवं 6495 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 19831 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 10570 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।

श्री नारायण ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.44 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2967 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाड़ियों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5640 मामलों में 1973 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 887 मामलों में 266 तथा अन्य 3111 प्रकरणों में 728 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.26 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.34 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.93 लाख लीटर देशी शराब, 29240 लीटर विदेशी एवं लगभग 10 लीटर बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 32.72 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 231 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये गये।

News source:    U.P.Samachar Sewa

Summary:

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  
 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET