|
|
लखनऊ। आईएएस डा रूपेश
कुमार ने शनिवार पूर्वान्ह् सूचना निदेशक
का पदभार निवर्तमान सूचना निदेशक प्रभात
मित्तल से ग्रहण किया। रूपेश कुमार उ0प्र0 कैडर के 2009 बैच
के आई0ए0एस0 अधिकारी हैं और मूलरूप से
हरियाणा के रहने वाले हैं। वह दरभंगा
मेडिकल कालेज से एम0बी0बी0एस0 हैं।
उन्होंने आई0ए0एस0 में 31 अगस्त 2009 को
योगदान दिया था।
सूचना निदेशक का पदभार ग्रहण करने से
पूर्व डा रूपेश कुमार, विशेष सचिव
सिंचाई, जिलाधिकारी, कन्नौज तथा मुख्य
विकास अधिकारी, आगरा के पदों पर कार्य कर
चुके हैं।नवनियुक्त सूचना निदेशक डा0 रूपेश कुमार
ने पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद अपर
निदेशक सूचना
डा अनिल कुमार के साथ सूचना
विभाग के विभिन्न अधिकारियों से परिचय
प्राप्त किया और सूचना विभाग के विभिन्न
अनुभागों, अनुषांगिक इकाईयों यथा राज्य
सूचना केन्द्र हजरतगंज, राज्य सूचना
केन्द्र नई दिल्ली, क्षेत्र प्रचार प्रभाग,
फोटो फिल्म प्रभाग, गीत एवं नाट्य प्रभाग,
संदर्भ शाखा, प्रेस सूचना ब्यूरो, निरीक्षा
शाखा आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। |