|
|
फिरोजाबाद।घर के बाहर बैठे युवक
को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने रविवार सुबह गोली
मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की इस सनसनीखेज़
वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना से
आक्रोशित लोगों ने भारी संख्या में हाई-वे जाम कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस के आला अधिकारियों ने
पहुंचकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, जिस पर
उन्होंने उन पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी
घायल हो गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालातों को
काबू में किया। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए
शासन ने जिले के पुलिस कप्तान को निलम्बित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर के जैननगर में रहने वाले विनय
यादव सुबह घर के बाहर बैठे हुए थे। इस दौरान वहां आए
मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी और
फरार हो गए। गोली की आवाज़ सुनकर बाहर निकले विनय के घर
वाले और आसपास के लोग उसे घायल देख घबरा गए। वह उसे
अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित
कर दिया। घटना से आक्रोशित लगभग पांच सौ लोगों ने एनएच-दो
पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे दूर तक
जाम लग गया। इसकी सूचना पुलिस को हुई तो अधिकारियों
सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। अधिकारियों द्वारा
शांत होने के लिए कहे जाने पर लोगों ने पुलिस पर हमला
करते हुए उन पर पथराव कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें
समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
लिया। इस मामले में शासन ने जिले के पुलिस कप्तान को
निलम्बित कर दिया। |