|
|
मथुरा।
आतंकवादियों द्वारा प्रदेश के चार रेलवे स्टेशनों को
उड़ा देने की धमकी के बाद शुक्रवार को प्रदेश के रेलवे
स्टेशनों पर अल्र्ट के बाद मथुरा जंक्शन पर भी सुरक्षा
व्यवस्था चैकस देखी गई। सुबह जीआरपी, आरपीएफ के लोगों
ने डाॅग स्काइड, बम निरोधक दस्ते के साथ पूरे स्टेशन
पर जगह-जगह चैकिंग और निरीक्षण किया। इस बीच आने-जाने
वाले लोगों पर भी कडी चैकसी रखी गई।
आतंकवादियों द्वारा मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजीयाबाद और
लखनऊ के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की आतंकवादियों की
धमकी के बाद मथुरा जंक्शन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी
गई। शुक्रवार की सुबह नौ बजे से बारह बजे तक जीआरपी
पुलिस के उपनिरीक्षक श्याम श्रीवास्तव तथा मोतीलाल के
नेतृत्व में जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस के जवानों
ने स्टेशन पर चैकिंग की तथा आने-जाने वाले लोगों पर
चैकन्नी निगाह रखी। इस बीच पुलिस ने संदिग्ध यात्रियों
के सामान को भी चैक किया।
पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ता, डाॅग स्काइड भी चल
रहे थे। पुलिस बल ने कई गाड़ियों की चैकिंग की तथा टिकट
खिड़की एवं प्लेट फार्म पर भी चैकिंग की गई। दोनों
उपनिरीक्षकों ने बताया कि सुबह नौ बजे से बारह बजे तक
चैकिंग के दौरान सब कुछ ठीक ठाक रहा। सुरक्षा की दृष्टि
से जीआरपी, आरपीएफ पुलिस को रेलवे जंक्शन पर चैकन्नी
निगाह रखने के निर्देश दिये है जिससे जंक्शन पर अफरा
तफरी का माहौल रहा। |