|
Brussels
ब्रसेल्स।यूरोपियन यूनियन
मुख्यालय के शहर में मंगलवार सुबह
इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने कहर
बरपाया। सीरियल बम धमाके करके इस्लामिक
आतंकियों Islamic terrorists ने 35 लोगों
की हत्या कर दी और 200 लोगों को जख्मी कर
दिया। हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा
की जा रही है।
बेल्जियम की राजधानी में सुबह 8 बजे
आतंकवादियों ने हवाई अड्डे और मेट्रो
ट्रेन में बम धमाके हुए। सबसे पहले हवाई
अड्डे पर धमाका किया किया। इसके कुछ ही
समय बाद माइलबीक मेट्रो स्टेशन में भी बम
फटा। धमाकों में 14 लोगों की हवाई अड्डे
पर और 20 लोगों की मेट्रो में मौत हुई।
ब्रसेल्स के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल
ने इसे देश का काला अध्याय बताया है।
|