|
|
|
|
|
|
|
|
|
Election

Photo feature
 
Entertainment
 
Kaitrina Kaif
 
Aisvarya Rai
 
Anuska Sarma
 
Namitha
 
Special
 
Photo News
 
Health
 
History
 
Assambly
 
Education
 
Gov. Data

 

 

सीतापुर  के 12 निजी अस्पतालों को खोले जाने की मिली अनुमति

Corona News on Uttar Pradesh Samachar Sewaसीतापुर , 14 मई 2020 ( U.P.Samachar Sewa) >साधारण और मौसमी बीमारियों के साथ ही घटना-दुर्घटना में चोट लगने पर आपको इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। जिले के 12 निजी चिकित्सकों के अस्पतालों को प्रदेश शासन से खोले जाने की सशर्त मंजूरी मिल गई है। जल्द ही यह अस्पताल खुल जाएंगे। लेकिन इन अस्पतालों के प्रबंधकों को कोरोना वायरस से बचाव के सभी मानकों का पालन करना होगा। लॉक डाउन के चलते जिला अस्पताल सहित सीएचसी और पीएचसी पर ओपीडी बंद होने से मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था। मरीजों की राहत के लिए इमरजेंसी सेवाएं तो शुरू की गई हैं। टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को सलाह भी दी जा रही है, लेकिन इससे मरीजों की परेशानी कम नहीं हो रही है। जिसके चलते शासन ने निजी अस्पतालों को खोलने की सशर्त अनुमति दी है। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा निजी चिकित्सालय को खोलने के संबंध में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनसे इन अस्पतालों के प्रबंधकों को अवगत कराते हुए इन्हें चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सीतापुर शहर के प्रगति नर्सिंग होम, ईश्वर मदर एंड चाइल्ड केयर, अमृत नर्सिंग होम, जीवन ज्योति नर्सिंग होम, पवन नर्सिंग होम के साथ ही अन्य नगरीय क्षेत्रों के बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद, जयश्री हॉस्पिटल बिसवां, एसके नर्सिंग होम लहरपुर, स्वाति सेवा सदन महमूदाबाद, मनीष जैन हॉस्पिटल सिंधौली, आरके एक्स रे एंड बेबी केयर महोली, शुभ नर्सिंग होम मिश्रिख को खोले जाने की अनुमति दी गई है। जिलाधिकारी ने इन सभी नर्सिंग होम के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें चिकित्सा एवं उपचार हेतु प्रयोग में आने वाले उपकरण रखने होंगे एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों और उपायों का भी पालन करना होगा। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 एवं राष्ट्रीय प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडित किया जाएगा। निजी अस्पतालों को खोले जाने के प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के इस कदम को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खुशी जताई है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी का कहना है कि सरकार के इस निर्णय के बाद निश्चित रूप से मरीजों की सेवा सुगमता से की जा सकेगी।

प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के 22 कार्यों को पुनः प्रारम्भ करने की जिलाधिकारी ने दी अनुमति
सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सीतापुर की सहमति/संस्तुति के क्रम में शासन की प्राथमिकताओं में शामिल 22 कार्यों के निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ करने की सशर्त अनुमति दी गयी है, इसमें कमरिया शेखूपुर सम्पर्क मार्ग, चपरतला से हजारीपुरवा सम्पर्क मार्ग वाया भट्ठापुरवा, लोनपुरवा, डफरा सम्पर्क मार्ग, भैंसहा सम्पर्क मार्ग, खानपुर से सेतुही सम्पर्क मार्ग, बरियापुर से हनुमान मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग, डिहुआ ग्राम से तिमड़ा ग्राम तक सम्पर्क मार्ग, टी०एम०रोड किमी0 4 से इस्मालगंज किमी0 1 से नवीनगर सम्पर्क मार्ग, बसन्तपुर सम्पर्क मार्ग, बंगालीपुरवा सम्पर्क मार्ग, मुनेजरंगज सम्पर्क मार्ग, बनवारीपुरवा सम्पर्क मार्ग, पुरैना धनपुरिया सम्पर्क मार्ग, अचलापुर सम्पर्क मार्ग, हरदियापुरवा सम्पर्क मार्ग, शिकरोहर सम्पर्क मार्ग, भगवतीपुर रामपुर मथुरा कलुवापुर मार्ग कि0मी0-3 के दांयी ओर कण्डी सम्पर्क मार्ग, रमईपुर सम्पर्क मार्ग, बांगर सम्पर्क मार्ग, तम्बौर-महमूदाबाद मार्ग, सेमरी-बांसुरा- भगौतीपुर-देहला-धौरहरा मार्ग, रसूलपुर-ग्वारी-राजापुर-इसरौली-चकदहा मार्ग शामिल हैं।उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेशों में प्राविधानित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाईजेशन का पूर्ण ध्यान रखे जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। वर्करध्वाहन के पास सक्षम स्तरध्अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से जारी कराने होंगे।जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी अन्त्योदय योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क चावल एवं 01 किग्रा प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क चना का वितरण दिनांक 15.05.2020 से प्रारम्भ होगा। नियमित खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत जनपद में कुल 830005 कार्ड धारकों को वितरण कराया जा चुका है जिसमें 304714 कार्ड धारकों को निःशुल्क तथा 525291 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को भुगतान से वितरण कराया गया।उन्होंने उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि वितरण के समय अपनी उचित दर की दुकान पर साबुन, सेनेटाइजर व स्वच्छ पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और हाथ धुलने के उपरान्त ही बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण किया जाए। उचित दर की दुकान पर सामाजिक दूरी अनिवार्य रूप से बनाई रखी जाए एवं कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर वितरण कराया जाए। सभी उचित दर विक्रेता एवं कार्ड धारक वितरण के समय मुंह ढकने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क, रूमाल या गमछा का प्रयोग करें। महिलाएं भी मुंह ढककर आएं। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार निःशुल्क चावल व चना का वितरण सम्बंधित उचित दर की दुकानों पर कराना सुनश्चित करें तथा उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि वितरण किसी प्रकार की शिथिलताध्अनियमितता प्रकाश में आती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करायें।जिलाधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस आपदा के दृष्टिगत नागरिकों के उपयोगार्थ डाक विभाग के कर्मिकों को प्रदत्त माइक्रो ए0टी0एम0 की सहायता से दिनांक-13 मई 2020 तक कुल 46034 ग्राहकों रू0 67828109 धनराशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे बैंकों में भीड़ कम हुयी है तथा लोगों को अपने नजदीकी डाकघर में धन निकासी की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो ए0टी0एम0 से बैंकों में जमा धन भी निकाला जा सकता है। इसके लिये बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिये।

कोरन्टीन न रहने की शिकायत पर विशेष समुदाय ने किया उपद्रव
सकरन-सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। क्षेत्र के तालगांव थाने के ग्राम लश्करपुर के तालिब पुत्र रशीद तथा शहनूर पुत्र बाबू महाराष्ट्र तथा भोपाल से आये थे। जिनको प्रशासन द्वारा प्राथमिक स्कूल में कोरन्टीन किया गया था परन्तु उक्त व्यक्तियों द्वारा स्कूल में न रहकर गांव में घूमने की शिकायत पर उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने मौके पर जाकर जांच की जिसमे दोनो अपने घर पर मिले पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को स्कूल में रहने की हिदायत दी गयी।पुलिस के जाते ही उक्त व्यक्तियों के घर वालों द्वारा पुलिस तथा शिकायत करने वालों को गालियां देनी शुरू कर दी जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जतायी जिस पर उक्त व्यक्तियों के घर तथा समुदाय के लोग एकत्र होकर लोगों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें विकास मिश्रा पुत्र रामबालक मिश्रा व रामलखन पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम लश्करपुर को काफी चोटें आयी।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तालगांव रणवीर सिंह व सीओ लहरपुर उदय प्रताप सिंह मयफोर्स तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मुस्तफा व बाबू खां पुत्रगण नजीर को गिरफ्तार कर चोटिल लोगों को मेडिकल परीक्षण हेतु सी एच सी परसेंडी भेजा। प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया विकास मिश्र की तहरीर पर शेरू,मीनू व तालिब पुत्र रशीद खां व शानू,शामून व शहनूर पुत्र बाबू खां तथा रशीद खां पुत्र शबदल खान पर धारा 188, 269, 270,147,148, 323, 504, 336 व 3 महामारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार लोगों का शांति भंग में चालान किया जा रहा है।गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।

थर्मल स्क्रीनिग के समय उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। गैर प्रान्तो से वापस अपने घर लोट रहे मजदूरों में दो गज की दूरी बनाने में प्रशासन को छींके आ रही है। मजदूरो को क्वारंटीन किया गया उसमें भी जांच के दौरान पांच मजदूरों को कोरोना पाया गया। जिसमें तीन बिसवां के और दो रेउसा के शामिल थे। यह लोग महाराष्ट्र से अपने घर आये थे। इसके अलावा अब लहरपुर इलाके में मजदूरों की एक खैप आयी है। जिसको क्वांरंटीन के साथ ही थर्मल स्केनिंग की जा रही है। अव्यवस्थाओं के बीच र्थमल स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा ह जिसके चलते सामाजिक दूरी का पालन भी मजदूरो से करवा पाना मुश्किल हैं। गौर तलब हो कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा लहरपुर का कोरनटाइम सेंटर यह नजारा उस समय देखने को मिला जब दूर से आए अन्य जिलों से आए कि लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने पहुंचे लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक व उनकी टीम साथ में तम्बौर की टीम जिसमें उप जिलाधिकारी लहरपुर भी उपस्थित थे।
 
 

 

 
»
Lord Budha  
»
 About Us  
»
U.P.Police  
»
Tour & Travels  
»
Relationship  
 
»
Rural  
»
 News Inbox  
»
Photo Gallery  
»
Video  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
 Find Job  
»
Our Team  
»
Links  
»
Sitemap  
 
»
Blogs & Blogers  
»
 Press,Media  
»
Facebook Activities  
»
Art & Culture  

»

Sitemap  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET

 

Send mail to upsamacharseva@gmail.com with questions or comments about this web site.
Copyright © 2019 U.P WEB NEWS
Last modified: 05/21/20