U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

  नौकरी के नाम पर झांसा, जालसाज की पिटाई
Tags: UP News, Lucknow News, Employment fair Indira Pratisthan
Publised on : 21 March 2014 Time: 22:55

लखनऊ, 21 मार्च। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हजारों युवकों को नौकरी के नाम झांसा देकर एडूसेन्स इंडिया लखनऊ नाम की एक कंपनी ने लाखों की ठगी करके फरार हो गई। इस मामले को लेकर नराज युवाओं ने इंदिरा गांधी प्रतिश्ठान में जमकर बवाल काटा, और कंपनी के नेशनल हेड व सहायक की जमकर धुनाई भी की।
एडूसेन्स इंडिया लखनऊ नाम की एक कंपनी की ओर से राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार मेला आह्वान-2014 का आयोजन किया गया था। इसकी शुरुआत 20 मार्च को की गई। पहले दिन उमड़ी भीड़ और उसके प्रचार प्रसार के कारण शुक्रवार को नौकरी की आस में हजारों युवा इस मेले में पहुंच गए। सुबह 10 बजे से मेले की शुरुआत की गई। रोजगार मेले में पंजीकरण के नाम पर आयोजकों की ओर से प्रति आवेदन 300 रुपए वसूले गए। पंजीकरण के बाद लिखित परीक्षा होनी थी। आयोजकों ने कुछ आवेदकों की परीक्षा कराई। जबकि, बड़ी संख्या में अन्य अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। काफी देर तक परीक्षा न कराए जाने पर भड़े आवेदकों ने पैसे वापस किए जाने की मांग की और हंगामा शुरू कर दिया। दबाव बढ़ता देख आयोजकों ने 10 से 15 महिला आवेदकों को पैसे लौटाए भी। इस बीच, मौका पाकर पंजीकरण के नाम पर वसूले गई लाखों की रकम को लेकर आयोजकों की एक टीम प्रेक्षागृह के पिछले दरवाजे के भाग गई। इस कंपनी का तथाकथित नेशनल हैड गौरव बाजपेई आवेदकों के हत्थे चढ़ गए। उसकी जमकर पिटाई की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उसे पकड़ कर थाने ले गया।
नामी कंपनियों के साहरे चल रहा था सारा खेल
जलसाजो ने इस खेल में प्रतिश्ठित और अन्र्तराश्ट्रीय कंपनी का नाम लेकर जालसाजी का खेल खेल रहे थे। कंपनी के इस तथाकथित नेशनल हेड ने इस रोजगार मेले में 71 कंपनियों के शामिल होने का दावा किया था। जिसमें, मैनकाइंड, यूरेका फोब्र्स, एसएस मेडवल्र्ड, जैनपैक्ट, ऐन्जल ब्रोकिंग, सन फार्मा, ठाकुर पब्लिकेशन, होण्डा, आईसीआईसीआई बैंक, खुशहाल एग्रो, एफटेक डेवेलपर्स, मोडूलक, कोटक महिन्द्रा, एकमे इन्फ्रावेन्चर्स, ब्लेजिंग स्टार सोफटेक जैसे क पनियों के नाम पर युवाओं को धोखा दिया गया

पुलिस व आवेदकों में नोंक-झोंक
लखनऊ, 21 मार्च । राजधानी के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार से चल रहे रोजगार मेले में ‘ाुक्रवार को उस वक्त हंगामा और अफरा-तफरी मच गयी जब मेले में उम्मीद से ज्यादा भीड़ जमा हो गयी। देखते ही देखते वहां हंगामा होने लगा। हंगामा देख नौकरी देने पहुंची कम्पनी के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिये गये रुपयों को वापस करने की मांग को लेकर आवेदन करने वाले युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी उनकी नोक-झोंक हुई। मेले के आयोजक ने सौ से अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन के रुपये वापस कर मामले को रफा-दफा किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट कम्पनी ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को दो दिवसयी रोजगार मेल का आयोजन किया था। इस मेल में आने वाले युवक-युवतियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन सौ रुपये लिये गये थे। गुरुवार को तो मेले में सब कुछ ठीक रहा। शुक्रवार को बीटेक और एमसीए किये युवक-युवतियों के इंन्टरव्यू और अन्य कार्यक्रम रखे गये थे। सुबह से ही वहां लोगों की भीड़ जमा थी। दोपहर होते-होते भीड़ काफी हो गयी और अव्यवस्था जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं भीड़ की वजह से हंगामा भी होने लगा। इस बीच नौकरी देने के लिए पहुंचे विभिन्न कम्पनी के लोग वहां से गायब हो गये। इसके बाद मेल में भाग लेने पहुंच लोग हंगामा करने लगे। वह लोग अपने रजिस्ट्रेशन के रुपये वापस मांग रहे थे। सूचना पाकर मौके पर सीओ गोमतीनगर, विभूतिखण्ड, चिनहट और गोमतीनगर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने जब हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोग पुलिस से ही उलझ गये। इसके बाद मेले के आयोजक ने 100 से अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिये रुपये वापस किये,तब जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ।

   

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET