Dehradun देहरादून।
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी Narendra Modi ने
कहा कि देश को काले धन और काले मन वालों ने बरबाद किया
है और नोटबंदी इनके खिलाफ एक सपफाई अभियान है जो कि
देवभूमि उत्तराखण्ड के लोगों समेत सवा सौ करोड़ देशवासियों
के आशीर्वाद से अवश्य सफल होगा। उन्होंने लाखों पूर्व
सैनिकों को भी भरोसा दिलाया कि एक रैंक एक पेंशन के तहत
उनको दी जाने वाली जो 3400 करोड़ की राशि बची हुयी है वह
भी जल्दी ही उनके खाते में आ जायेगी। मोदी ने उत्तराखण्ड
की तस्वीर बदलने का भी वायदा किया।
मंगलवार को उत्तराखण्ड के लिए चारधाम राजमार्ग विकास
परियोजना ''ऑल वैदर रोड्" का ऐतिहासिक परेड मैदान में
शुभारंभ करने के बाद प्रधनमंत्राी मोदी ने एक विशाल जनसभा
को संबोध्ति करते हुये नोटबंदी के अपने फैसले को लेकर कहा
कि कालाधन और काले मन ने देश को बरबाद कर दिया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने लड़ाई छेड़ दी है जिसे वह
तमाम उम्र जारी रखेंगे। प्रधनमंत्राी ने कहा कि दिल्ली
में 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। सरकार बनने के
बाद वह चौकीदार का काम कर रहे हैं जिससे कुछ लोग परेशान
हैं कि यह कैसा चौकीदार आ गया जो लगातार चोट कर रहा है।
मोदी ने कहा कि घर में बिस्तर के नीचे नोट छिपाने वालों
से लड़ाई लड़ी जा रही है। नोटबंदी के पफैसले ने अच्छे
अच्छों की अलमारियां खोल दी हैं। पिफर भी बेईमान मानते
नहीं हैं। बेईमान अब पिछले दरवाजे से नोट बदलने में लग
गए हैं। मगर मेरी नजर ऐसे सब लोगों पर है। उन्होंने कहा
कि नोटबंदी का पफैसला देश में बेईमानों के खिलापफ सपफाई
अभियान है। वे अभी भी पिफराक में हैं कि मौका मिले तो
मोदी पर टूट पडेंगे लेकिन मेरे साथ सवा सौ करोड़ लोगों
का रक्षा कवच है। पल भर में ही नोटबंदी के पफैसले ने
अंडरवर्ड, मानव एवं ड्रग तस्करी, आतंकवाद, जाली नोट व
कालेध्न वालों को तबाह करके रख दिया है।
प्रधनमंत्राी ने उत्तराखंड को वीरभूमि बताते हुए वन रैंक
वन पैंशन के बारे में कहा कि 40 साल तक राज करने वाली एक
ही परिवार और एक ही पार्टी ने पूर्व सैनिकों की एक रैंक
एक पंेशन की मांग नहीं मानी, लेकिन ठीक 2014 के चुनाव से
पहले लोगों की आंखों में ध्ूल झोंकने के लिए उन्होंने
बजट में 500 करोड़ का प्रावधन किया जबकि इस मद में 10
हजार करोड़ के बजट की जरूरत थी। हमने सत्ता में आते ही
उनकी 40 साल पुरानी मांग को पूरा कर दिया और अब तक 6600
करोड़ पूर्व सैनिकों के खातों में पहुंच चुका है। बाकी
3400 करोड़ भी जल्दी ही दे दिया जाएगा। इससे उत्तराखंड
के लोगों को भंी बहुत पफायदा हुआ क्यों कि यहां हर घर
में कोई सेवारत या पूर्व सैनिक है।
मोदी ने अपने संबोध्न के दौरान उत्तराखंड Uttarakhand के
लोगों से जुड़े मुद्दों को भी अपने चिरपरिचित अंदाज में
छुआ। उन्होंने कहा कि अब तक पहाड़ का पानी और पहाड़ की
जवानी पहाड़ के काम न आने की कहावत चरितार्थ होती रही है
जिसे उनकी सरकार ने बदलने की ठानी है। मोदी ने भरोसा
दिलाया कि पहाड़ के विकास में पहाड़ का पानी और पहाड़ की
जवानी को उत्तराखंड के विकास में लाया जायेगा और अब पहाड़
के युवकों को शहरों की गलियों में चक्कर नहीं काटने
पड़ेंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक महाध्विेशन में
केवल 9 के बजाय 12 सिलेंडर उपभोक्तओं को देने का संकल्प
लिया गया था जबकि हमारी सरकार ने देश के पांच करोड़
बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाने का पफैसला लिया
है ताकि महिलायें चूल्हे के ध्ुएं से बच सकें। लाखों
परिवारों में अब तक गैस कनेक्शन पहुंच चुके हैं और
उत्तराखंड में भी हजारों परिवारों को गैस कनेक्शन दिया
गया है। मोदी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने जो राज्य
दिया था वह आज गहरे गड्ढे में चला गया और उसे निकालने के
लिए डबल इंजन के क्रेन की जरूरत है। इसका एक इंजन दिल्ली
में लगा हुआ है और अब दूसरा इंजन उत्तराखंड में भाजपा की
सरकार बनाकर लगाया जाना है। प्रधनमंत्राी ने कहा कि
‘हमने हजार दिन में 18 हजार गांवों को बिजली पहुंचाने का
वायदा किया था जिसमें से हम अब तक 12 हजार गांवों को
बिजली दे चुके हैं। जिनमें उत्तराखंड के गांव भी शामिल
हैं। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तृतीय व चतुर्थ
श्रेणी की नौकरियों में साक्षात्कार व्यवस्था को समाप्त
कर दिया है ताकि भ्रष्टाचार समाप्त किया जा सके और
केंद्र ने राज्यों को भी ऐसा ही करने के लिए कहा है।