|
लखनऊ, 11 जुलाई, 2020 (उप्रससे)। कोरोना से बचाव के लिए कानपुर नगर, झांसी और मथुरा में विशेष सतर्कता बरतने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये
हैं। उन्होंने झांसी में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को नोड़ल अधिकारी बनाकर तथा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम भेजने के भी निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कोविड से बचाव के उपायों तथा तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने तथा संदिग्ध लक्षण वालों के सैंपल लेकर कोविड जांच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जोलोग
संक्रमित पाये जाएं उनकी जांच कोविड चिकित्सालय में करायी जाए। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर विधि से तीस हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा एंटीजन टेस्ट पन्द्रह से बीस हजार प्रतिनिदन किये जाएं। इसके साथ ही ट्रूनेट मशीन से भी दो हजार टेस्ट प्रतिदिन किये जाएं। उन्होंने कहा कि विना लक्षण वाले कोविड
मरीजों को एल 1 चिकित्सालय में उपचारित किया जाए। |