नई दिल्ली, 14 सितंबर 2024, रविवार। (उप्र समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। संकल्प पत्र जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के नेताओं को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय में श्री मोदी ने लगभग 45 मिनट तक संकल्प पत्र में जारी की गई मोदी गारंटी का विवरण प्रस्तुत किया और विकसित भारत का संक्लप दोहराया।
संकल्प पत्र में यूं तो सभी वर्गों और देश की अर्थ व्यवस्था की उज्ज्वल तस्वीर पेश की गई तथा किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, आदिवासियों, व्यापारियों के लिए चलायी जा रहीं विकास योजनाओं को आगे भी जारी रखने का संकल्प है, वहीं मोदी की गारंटी के रूप में किसानों को सम्मान निधि जारी रखने, गरीबों को पांच साल तक राशन मुफ्त देने, चिकित्सा की सुविधा, लखपति दीदी, मुफ्त गैस सिलेंडर की तरह ही सस्ती दर पर घर घऱ रसोई गैस की पाइप लाइन से आपूर्ति, स्वनिधि योजना का गांवों और कस्बों तक विस्तार, मुद्रा योजना का विस्तार के साथ साथ 70 साल से अधिक आयु के नागरिकों को पांच लाख रूपये तक की निशुल्क चिकित्सा की गारंटी भी दी गई है।
कृषि क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन और सुधार के लिए राष्ट्रीय सहकारी नीति बनाने का भी संकल्प दोहराया गया है। डेयरी सेक्टर के विस्तार की भी गारंटी संकल्प पत्र में दी गई है।
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान विचार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 समाप्त करने, सीएए लागू करने की जिक्र किया। साथ ही समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर भी बल दिया तथा संकल्प व्यक्त किया। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी उपस्थित थे।