U.P. Web News
|

Article

|
|
BJP News
|
Election
|
Health
|
Banking
|
|
Opinion
|
     
   News  
 

   

वकीलों ने प्रदर्शन कर की नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
Tags: #Sitapur News
Publised on : 14 December 2016,  Last updated Time 20:15

सीतापुर, 14 दिसम्बर 2016 (उ.प्र.समाचार सेवा)। बार एसोसिएशन द्वारा बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना पर विगत दिनों कस्बा मिश्रिख मे हुये प्राण घातक हमले के मामले मे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी एवं साथी अधिवक्ता की सुरक्षा को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतर कर पुलिस प्रशासन के विरूद्ध लालबाग चैराहे पर जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुचे नगर मजिस्टेªट वीके गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एंव अधिवक्ता को तत्काल सुरक्षा प्रदान किये जाने के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पूर्व करीब 2 घण्टे तक चली अधिवक्ताओं की बैठक मे अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी द्वारा सर्वसम्मति से 16 दिसम्बर तक अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रामपाल मिश्र, रामासरे अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अवस्थी, महासचिव दिनेश कुमार सिंह मौर्य, विवेक शुक्ल, उपाध्यक्ष अंजुल पाण्डेय, प्रशासनिक सचिव शिवनाथ मिश्र, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम अवस्थी, केपी सिंह, सुनीत शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्रा, विपिन रस्तोगी, राजेश तिवारी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अजय मौर्या, आदित्य गुप्ता, मुकुल मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र यादव, नीरज मिश्र, ब्रजराज सिंह तोमर सुनील सिंह गौर, आशीष मिश्र, संदीप त्रिपाठी, कल्लन खाॅ, टीएन अवस्थी, जमील अहमद खाॅ, आशीष सिंह गौर, वीर विक्रम सिंह, अनुज सिंह, विनोद त्रिपाठी, रोहित मेहरोत्रा, विपिन रस्तोगी, अरूण मिश्र, देवेन्द्र मिश्र, सदाशिव त्रिवेदी, रत्नेश द्विवेदी, बद्रीपाल, दीपक राठौर, राकेश अवस्थी, अवधेश शुक्ला, सोनेलाल शुक्ल, अमरनाथ मिश्र, दीपक पाण्डेय, रवीन्द्र दीक्षित, निर्भय द्विवेदी, उदित बाजपेई, दीपक तिवारी, काजिम अली, सहित सैकड़ो की संख्या मे अधिवक्तागण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में देवांग मिश्रा देवांशु गंगवार व त्रिलोचन ने मारी बाजी

सीतापुर(यूपीएसएस)। मानवाधिकार एसोसिएशन एवं स्टूडेन्ट एसेसमेन्ट एण्ड स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत इन्योवेजिम सर्विसेस व पाटर्नर के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों मेें शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महोली विधायक अनूप गुप्ता द्वारा चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सिघांनिया एजुकेशन के देवांग मिश्रा को प्रथम, देवांशु गंगवार द्वितीय, आनन्दी देवी त्रिलोचन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार राष्ट्रीय कल्याण सचिव अनिल शर्मा, आकाश राय, अंकित शर्मा, अमित कुमार, रत्नेश द्विवेदी, सुधांशु मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव, संजय शर्मा, संजय दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
---------------------------------------------
नाबालिग ने किया खुदकुशी का प्रयास
सीतापुर(यूपीएसएस)। जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र मंे एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम अरथाना निवासी नेहा पुत्री लालता प्रसाद ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
---------------------------------------------
जिला अस्पताल में भी होगी बेहतर सुविधाएं
सीतापुर(यूपीएसएस)। सीतापुर का जिला अस्पताल बहुत जल्द ही उन सभी सुविधाओं से लैश होने जा रहा है जो लखनऊ के मेडिकल कालेज या फिर अन्य बड़े अस्पतालों में होती है। जिला अस्पताल की पैथालाजी तो हाईटेक होने जा रही है वह पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होगी इसके अलावा अब जिला अस्पताल में डायलससि केन्द्र भी बनेगा। जिससे गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित मरीज का भी सीतापुर के जिला अस्पताल में बेहतर उपचार होगा। जिला अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस केंद्र शुरू होगा। इससे जरूरतमंद मरीजों को डायलसिस के लिए अब लखनऊ तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जब जिला अस्पताल इन दोनों सुविधओं से लैश होगा तो सीतापुर के जिला अस्पतला की सेवाएं और अधिक बेहतर हो जायेगी अगर जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी को भी दूर किया गया तो जिला अस्पताल की स्वास्थ्य नम्बर वन पर आ जायेगी। क्योकि जिला अस्पताल में नर्सो की बेहद कमी है। एक-एक नर्स दो वार्ड देख रही है जिसके चलते मरीजों की बेहतर देखभाल नही हो पार ही है। सीतापुर दौरे पर आई अपर निदेशक स्वास्थ्य ने इस केंद्र की स्थापना के लिए जमीन देखीं। सीतापुर जिला अस्पताल में डायलिसिस केंद्र नहीं है। जबकि उच्च रक्तचाप, मधुमेह रोगी, गुर्दे की बीमारी से पीड़ित कई गंभीर बीमारियों में मरीज को डायलिसिस (रक्त शोधन) की जरूरत पड़ती है। ऐसे में डॉक्टर मरीज को डायलिसिस की सलाह देते हैं पर यहां पर डायलिसिस न होने से उन्हें लखनऊ तक भागदौड़ करनी पड़ती है। जिस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब शासन ने अब जिले में डायलिसिस केंद्र की स्थापना कराने व मशीन लगाने का फैसला लिया। इसी के मद्देनजर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 मिथलेश यहां दौरे पर आईं। जिला अस्पताल में बैठक के बाद उन्होंने डायलिसिस केंद्र के लिए जमीन देखी। उन्होंने बताया कि यहां जल्द डायलिसिस केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस दौरान सीएमएस नलिनीकांत त्रिपाठी, सीएमएस महिला अस्पताल डा0 सुषमा कर्णवाल, डा0 एके शुक्ला, धीरज पांडेय आदि मौजूद थे।
---------------------------------------------
क्षत्रिय महासभा ने शोकसभा कर दी श्रद्धाजंलि
सीतापुर(यूपीएसएस)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आज महामंत्री कुॅवर वरूण सिंह तोमर द्वारा कलेक्ट्रेट कैम्पस के अधिवक्ता चैबर में शोकसभा आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता संरक्षक मण्डल के सदस्य मिथिलेश सिंह राठौर ने की। शोकसभा में महामंत्री द्वारा अगवत कराया गया कि विगत साय अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला वीरांगना सभा की जिलाध्यक्षा इन्दू सिंह चैहान के पिता झब्बू सिंह भदौरिया का निधन पैतृक गांव खुटार स्थित मलिका गांव जनपद शाहजहांपुर में हो गया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह गौर एडवोकेट ने बताया कि विगत साय को खबर मिलने के उपरान्त क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। कई लोग इन्दू सिंह चैहान के आवास आदर्श नगर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। आज पैतृक गांव मलिका में अन्तिम संस्कार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देव भानु सिंह, बृजराज सिंह तोमर, दिनेश चैहान, अखिलेश सिंह गौर, कमलेन्द्र विक्रम सिंह बृजेश सिंह चैहान शशि प्रताप सिंह, धीरेन्द्र सिंह चैहान, सूर्यभान सिंह, प्रदीप सिंह चैहान, शैलेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
---------------------------------------------
हिंदी साहित्य परिषद द्वारा सात साहित्यकारों का होगा सम्मान
सीतापुर(यूपीएसएस)। हिंदी साहित्य परिषद् के तत्वाधान में 28 दिसंबर 11 बजे दिन में राजस्थानी होटल के सभागार में लखनऊ मंडल के साहित्यकारों के बीच 2015-16 के छः साहित्यकारों का सारस्वत सम्मान किया जाएगा। ये जानकारी परिषद् के अध्यक्ष अवधेश शुक्ल एवं महामंत्री गोपाल सागर ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि मेजर केबी श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य एवं साहित्यकार की अध्यक्षता में क्रमशरू अरविन्द रस्तोगी, आलोक रस्तोगी लखनऊ से श्याम किशोर बेचैन लखीमपुर खीरी, डा. अशोक गुलशन बहराइच से तथा जेके श्रीवास्तव शाहजहांपुर से कवि व साहित्यकार के रूप में सम्मानित होंगे। भाषा में विशिष्ट कार्य करने हेतु कविवर बिमल श्रीवास्तव का उत्कृष्ट सम्मान होगा। महिला कवियत्री के रूप में लखनऊ की तनया का सम्मान ऋचा दीक्षित परिषद् की ओर से शाल ओढ़ाकर करेंगी। काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ के साथ युवा लेखन पर एक चर्चा भी करायी जा रही है। इसकी संयोजिका विनोदिनी रस्तोगी ने जानकारी दी कि वर्तमान लेखन आज के समय में कैसा हो इस पर बोलने के लिए विशिष्ट वक्ता डा देवेश कुमार सिंह निदेशक आरएस इंस्टीट्ड्ढयूट ऑफ टेक्नोलॉजी लखनऊ से पधार रहे हैं। स्वागत मंडल में अशोक कुमार अग्रवाल आयकर एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद एवं हरी राम बंसल रहेंगे। संयोजन का पूरा कार्यभार संयोजन समिति के प्रमुख कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया कर रहे हैं।
---------------------------------------------
नगर पालिका की ओर से शुरू हुए लोगों को ठण्ड से बचाव के उपाय
सीतापुर(यूपीएसएस)। कई दिनों से समूचे इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड,कोहरे व शीतलहर के प्रकोप के बाद बुधवार को दोपहर उस समय राहत मिली जब हल्की लेकिन घंटों तक धूप खिली रही और नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक अलावों का सिलसिला भी शुरू हो गया।इस सीजन में कड़ाके की शीतलहर,कोहरा व गलन ने लोगों को दिसंबर महीने में ही बेहाल करना शुरू कर दिया है जिसमंें पिछले चार दिनों से सूर्यदेव की झलक देखने को तरस गए लोगों को बुधवार को उस समय राहत मिली जब सुबह बेतहाशा ठंड के बाद दोपहर में सूर्यदेव के दर्शन हो गए। हालांकि घंटों तक हल्की धूप रही पर ठंडी हवाओ ंने खूब ठिठुराया और धूप का आनंद उठाने के लिए लोग छतों पर मैदान व छतों पर खडे़ दिखाई दिए। उधर ठंड के तीखे तेवरों को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने भी लोगों को ठंड से बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने बताया कि सर्दी से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें बस स्टाप चैराहा, रामकुण्ड चैराहा, चिकमण्डी ,रेलवे व बिसवां बस स्टेशन सहित सभी प्रमुख मार्गों पर लकड़ी व धान की भूसी के सार्वजनिक अलावा जलवाना शुरू कर दिया गया है।
---------------------------------------------
लौह पुरूष की पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री देगे श्रद्वांजलि
सीतापुर(यूपीएसएस)। स्थानीय रामकुण्ड चैराहे पर स्थित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर उनकी पुण्य तिथि पर गन्ना विकास चीनी मिल कैबिंनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा प्रातः 9 बजे रामकुण्ड चैराहे पर पटेल प्रतिमा पर श्रद्वांजलि अर्पित करेगे। यह जानकारी मंत्री आवास से रमेश वर्मा ने दी।
---------------------------------------------
---------------------------------------------
विधायक ने किया पेट्रोल पम्प का उद्घाटन
सीतापुर(यूपीएसएस)। क्षेत्र की जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहा हूं और रहूंगा। यह बात विधायक मनीष रावत ने बाड़ी स्थित कटियार पेट्रोल पंप के उदघाटन अवसर पर कही। विधायक मनीष रावत ने बुधवार को बाड़ी में पेट्रोल पंप के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर पेट्रोल पंप का उदघाटन किया। उन्होंने कहा जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे विधायक बनाया था। उस विश्वास को कायम रखा है। उन्होंने कहा पांच सालों में क्षेत्र में विकास की लहर बही है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना ही लक्ष्य है। इस अवसर पर अमित सिंह, रामस्वरूप रावत, सलीम खां, नफीस, कुलदीप सिंह, विद्यासागर, आशिफ, पंकज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
---------------------------------------------
हादसों को दावत रहा खुले में रखा विद्युत ट्रान्सफार्मर
सीतापुर(यूपीएसएस)। प्रदेश शासन व्दारा विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का कड़ा निर्देश जारी है फिर भी विभागीय अधिकारी सभी निर्देशों को ताख पर रखकर क्षेत्र मे विद्युत सप्लाई प्रदान करने का कार्य कर रहे है। गौरतलब हो कि विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित से रामकोट जाने वाले फीडर पर बरमी गॉव के बाहर 11 हजार लाइन पर क्षेत्र को सप्लाई प्रदान करने हेतु भूमि पर लगाया गया खुला ट्रान्सफार्मर जो हर समय मौत को दावत दे रहा है। बिनी सुरक्षा जाली के लदे इस ट्रान्सफार्मर के मवेशी आदि जानवर घास चरते चरते पहुँच जाते है। वहीं गॉव मे खेलने वाले बच्चे भी वहॉ तक पहुँच जाते है जिससे ग्रामीणो को हर अचानक हादसे का भय बना रहता है। इस सम्बन्ध मे ग्रामीणो द्वारा कई बार लाइनमैन एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत शिकायत की जा चुकी है परन्तु विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है। इसलिये यहां के निवासी मनोज, प्रकाश, रामलखन, राम खेलावन आदि सभी लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुये खुले विद्युत ट्रान्सफार्मर के चारो ओर सुरक्षा जाली लगवाये जाने की मॉग की है।
---------------------------------------------
भण्डारे साथ भागवत कथा का समापन
सीतापुर(यूपीएसएस)। नगर के लोधपुरवा स्थित ब्रम्हदेव स्थान पर चल रही पांच दिवसीय भागवत कथा का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। भागवत के अंतिम दिन क्षेत्र से आये हजारो की संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान चेयरमैन गंगाराम राजपूत, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर मिश्रा, आरडी वर्मा, सुशील राजपूत, रामगोपाल राजपूत, पंकज रावत, अजय, आनन्द वर्मा, निशिकांत, अनीश, सुभाष, दीपक सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
---------------------------------------------
तीन उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र
सीतापुर(यूपीएसएस)। पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश शुक्ला को पुलिस लाइन से रामकोट की कटीली चैकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक अंकिता वर्मा को पुलिस लाइन से शहर कोतवाली की सिविल लाइन चैकी प्रभारी तथा उपनिरीक्षक महेश पाठक को सिविल लाइन चैकी प्रभारी से पिसावां थाना भेजा गया है।

सपा ने बदले अखिलेश की अध्यक्षी में तय उरई के प्रत्याशी परिवार के मुखिया का दायित्व, हर घर में हो शौचालयः डीएम
राम मंदिर निर्माण से पहले लगे गौ वध पर रोक-कौशिक प्रतापगढ़ में राजा भैया के दौ करीबियों की बम मारकर हत्या
यूपी से गरीबी और गुण्डाराज हटाएः मोदी मुरादाबाद में हर्ष फायरिंग से दुल्हन के भाई की मौत
गोमती में मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच लोग डूबे सपा ने घोषित किये 23 प्रत्याशी, अतीक भी प्रत्याश
Share as:  

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET