लखनऊ,
। 07 अगस्त
2018 ( उ.प्र.समाचार सेवा)। अगस्त क्रान्ति दिवस पर
राजधानी के लखनऊ में झण्डारोहण किया जाएगा। यह जानकारी
वरिष्ठ भाजपा नेता विन्ध्यवासिनी कुमार ने दी है।
ज्ञातव्य है कि 9 अगस्त को ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजों
के खिलाफ आन्दोलन छेड़ा था। इस उपलक्ष्य में राजधानी के
झण्डेवाला पार्क में प्रतिवर्ष झण्डारोहण किया जाता है।