लखनऊ:
31 जुलाई, 2016
।
(उ.प्र.समाचार सेवा)।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद
बुलन्दशहर में हाई-वे पर हुई दुष्कर्म और लूटपाट की घटना
को अत्यन्त गम्भीरता से लेते बुलन्दशहर के एस0एस0पी0
वैभव कृष्ण, एस0पी0 सिटी राम मोहन सिंह, और सी0ओ0 सिटी
हिमांशु गौरव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के
निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मामले से सम्बन्धित
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात इंस्पेक्टर राम सेन सिंह,
चैकी प्रभारी हाई-वे सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, हाई-वे
पेट्रोलिंग इंचार्ज रुस्तम तथा बीट कांस्टेबल
अनुराग यादव को पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर के हाई-वे पर हुई इस घटना को
दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी हाई-वे (राज
मार्ग) की पेट्रोलिंग को चुस्त-दुरुस्त और सुदृढ़ किये
जाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह तथा डी0जी0पी0 को
निर्देशित किया है कि वे पेट्रोलिंग को सुदृढ़ बनाये जाने
के सम्बन्ध में कार्य योजना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें।
इस बीच उपलब्ध संसाधनों के आधार पर हाई-वे की पेट्रोलिंग
को बेहतर किये जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने
कहा है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी
चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में किसी भी प्रकार
की लापरवाही या शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों
के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।