U.P. Web News
|

Article

|
|
BJP News
|
Election
|
Health
Sitapur : खड़ी ट्रक से टकरायी मारूती शिक्षक समेत तीन की मौत
Tags:  U.P.Samachar Sewa, U.P. News, UP Web News, Sitapur
Publised on : 15 July 2016,  Last updated Time 21:05

अखबार लेकर लखनऊ से लखीमपुर खीरी जा रही थी वैन
दुर्घटना में सीतापुर निवासी वैन चालक की भी मौत

सीतापुर(यूपीएसएस)। जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ओवरटेक करने के चक्कर में लखनऊ से लखीमपुर अखबार लेकर जा रही एक मारूती वैन खड़े ट्रक से टकरा गयी। जिससे एक शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पिता पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको गम्भीरावस्था में ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से अखबार लेकर लखीमपुर जा रही मारुती वैन शुक्रवार सुबह करीब चार बजे झरेखापुर के निकट रोड के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखचे उड़ गए। वैन में सवार लखीमपुर जिले के धौरहरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात जयचन्द यादव 36 वर्ष पुत्र जनार्दन यादव निवासी भाटपार रानी जिला देवरिया व वैन चालक अरुण शुक्ला 25 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी विजय लक्ष्मीनगर शहर कोतवाली सीतापुर तथा अन्य एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं वैन में सवार शिवकुमार पुत्र रामबेनी निवासी खजुरिया सम्पूर्णानगर जिला खीरी व उनकी पुत्री अंजली गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दोनों की हालत गम्भीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों कब्जे में लेकर शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फांसी के फंदे से झूला युवक, हालत गम्भीर
सीतापुर(यूपीएसएस)। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फंासी लगा ली। इसकी जानकारी उसके परिजनों को हो गयी। उन्होेने उसे फांसी के फंदे से उतारा और जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहंा उसका उपचार चल रहा है। डाक्टरों द्वारा उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सचूना पुलिस को दे दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नैपालापुर निवासी चौबीस वर्षीय घैरूल पुत्र गापेश्वर ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर पर फांसी लगा ली। जब वह फांसी लगा रहा था इसकी जानकारी उसके परिजनों को हो गयी। जैसे ही घैरूल फांसी के फंदे से झूला परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जिला अस्पताल ले आये। जहंा उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com