|
सुलतानपुर 4 जुलाई (उप्रससे) : बीमारी से
तंग एक छात्रा ने गोमती नदी में छलांग लगा
दी। नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने लड़की
को नदी में गिरते देखा तो पानी में कूद गये
और उसे किसी प्रकार डूबने से बचा लिये।
आनन-फानन में छात्रा को मछुआरों ने जिला
अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उसकी हालत
खतरे से बाहर बताई जाती है।कोतवाली नगर
क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी
राजाराम गुप्ता के मकान में जोखू किराये
पर परिवार के साथ रहता है। सुबह लगभग 11
बजे जोखू की 17 वर्षीय पुत्री पूजा घर से
निकली और गोलाघाट स्थित गोमती नदी के पुल
के पहुंच गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ
पाते पूजा ने गोमती नदी में छलांग लगा दी।
इस दौरान नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों की
नजर पूजा पर पड़ी तो वे नदी में कूद पड़े और
किसी तरह से पूजा को बचा लिया। मछुआरों ने
घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए उसे
जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। चिकित्सकों
ने पूजा का इलाज शुरू किया लगभग एक घंटे
बाद पूजा की स्थिति सामान्य हो गई। घटना
की जानकारी पूजा के परिवार वालों को हुई
तो वह अस्पताल पहुंचे। परिजनों की मानें
तो पूजा काफी दिनों से टीबी की बीमारी से
पीड़ित है। पूजा शहर के रामराजी विद्यालय
में कक्षा 11वीं की छात्रा है।
आम
आदमी से दूर हुई सब्जियां
* 20 से 25 प्रतिशत दामों में हुई बढ़ोत्तरी
सुलतानपुर 4 जुलाई (उप्रससे) : जुलाई माह
में महंगाई जनता की जेब खाली करने में जुटी
है। डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर
सब्जी बाजार पर दिखने लगा है। सब्जियों की
कीमत में 20 से 25 प्रतिशत उछाल आया है।
टमाटर, हरी धनिया के दाम तिगुने बढ़ने के
कारण अब गृहणियां आम और पुदीने की चटनी से
काम चला रही हैं। अरहर की दाल की तरह हरी
सब्जियां भी गरीबों की पहुंच से दूर हो गई
हैं।
रविवार को सब्जी मण्डी में धनिया 200 रूपये
किलो बिकी। टमाटर 32 रूपये प्रति किलो रहा।
सब्जी खरीदने के लिए बाजार आये ग्राहक
सब्जी खरीदन के पहले बढ़े हुए दामों पर
सोचने के मजबूर दिखे।
सब्जी विक्रेता ने बताया कि इस समय बरसात
के समय अधिक पानी गिरने से सब्जियों के
पौधे गलने लगे हैं इसलिए गांवों में
सब्जियों का उत्पादन बहुत कम हो गया है।
खासकर पत्तेदार हरी सब्जियाें को काफी
नुकसान होता है। सारी सब्जियां बाहर से
मंगानी पड़ रही हैं। सब्जी खरीदने गये लोगों
ने बताया कि इस समय सभी सब्जियां काफी
महंगी हो गई हैं।
सब्जियों के दाम कुछ इस प्रकार
आलू- 10 रूपये प्रतिकिलो
टमाटर- 30 से 32 रूपये किलो
नेनुआ- 20 रूपये किलो
भिंडी- 20 रूपये किलो
अरूई- 32 रूपये किलो
परवर- 40 रूपये किलो
बैंगन- 20 रूपये किलो
मूली- 20 रूपये किलो,
लौकी- 5 रूपये किलो
कद्दू- 13 रूपये किलो
हरीमिर्च-20 रूपये किलो
धनिया- 200 रूपये किलो
प्याज- 15 रूपये किलो
पालक- 20 रूपये किलो
News & Article:
Comments on this
upsamacharsewa@gmail.com
up_samachar@sify.com |