|
आजमगढ़ 1 जून कोरोना ने ठोंका सैकड़ा, 14 और नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 108
आजमगढ़
, 01 जून 2020
( U.P.Samachar Sewa) > जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में कमी होने का नाम नहीं ले रही है। जिले में सोमवार को 14 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि सीएमओ डा. मिश्रा ने की। इस तरह संक्रमित मरीजों की संख्या 108 पहुंच गई है। दो पहले के मृत और और 12 स्वस्थ हो जाने के बाद एक्टिव
मरीजों की संख्या 96 हो गई है।
सभी को एल-1हॉस्पिटल चंडे श्वर में आइसोलेट कराने के साथ ही नए कंटेंनमेंट जोन का निर्धारण किया जा रहा है।
|