Our UP Samachar Bureau,
New Delhi
|Published
on05
April, 2020
Tags: # Lighting on THE door for 9 Min.@9 PM
नई
दिल्ली,
05 अप्रैल 2020 (Uttar Pradesh
Samachar Sewa)। प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में
रविवार को रात नौ बजे एकजुटता का
परिचय दिया गया। इस अवसर पर देश की
जनता ने ठीक नौ बजे घर की लाइटें बंद
करके दरवाजों पर नौ मिनट तक दीयों और
मोमबत्तियों से प्रकाश किया। यह
एकजुटता देश में कोरोना महामारी के
खिलाफ एक साथ संगठित होकर खड़े होने
का संदेश देती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील
पर सभी वर्गो तथा समुदायों के लोगों
ने इस अभियान में आगीदारी की।
कुछस्थानों पर उत्साही लोगों ने इस
दौरान आतिशबाजी भी की। वहीं लोगों ने
शंख ध्वनि भी की। घर के दरवाजे पर नौ
बजे नौ मिनट का यह व्रत देश की दृढ़
इच्छाशक्ति का परिचायक है। इस अभियान
में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं
भी भाग लिया। इसके साथ ही उत्तर
प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी
आदित्यनाथ समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और
जनता ने भागीदारी की।