U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

Home>News 
  एआरटीओ स्टाफ ने ट्रक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला
Tags: A.R.T.O STAFF, CHNDOLI,
Publised on : 2011:09:26       Time 16:02                                  Update on  : 2011:09:26       Time 16:02

यूपी-बिहार बार्डर पर अवैध वसूली का धंधा
लाश को नदी में फेंकते देख ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज

चन्दौली, 26 सितम्बर। (उप्रससे)। अवैध वसूली का विरोध करने पर आज परिवबन विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा के एक ट्रक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला। ड्राइवर की हत्या करने के बाद परिवहन कर्मियों और पुलिस ने उसके शव को नदी में फेंकने का प्रयास किया, किन्तु सजग ग्रामीणों की मौजूदगी की वजह से वे सफल नहीं हुए। उधर घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस को जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों और ट्रक ड्राइवरो ंपर बर्बर तरीक से लाठी चार्ज किया। इस हंगामें और उपद्रव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पहुंचे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है।
घटना सैयदराजा कोतवाली अन्तर्गत नौबतपुर क्षेत्र की है। ड्राइवर अनन्त लाल गुप्ता, 45 वर्ष अपने 10 चक्का ट्रक एच0आ0 55 जी0 3720, दिल्ली से 20 टन परचुन लादकर कोलकता जा रहा था। जैसे ही इनकी गाडी अलीनगर थाना अन्तर्गत सिंघीताली बाइपास पर पहुची तभी ए0आर0टी0ओ0 टीम का पी0टी0एस0 आरिफ खान, मनोज सिंह, जनमेजर यादव, सी0वी0 सिंह व मनोज सिंह ने अपनी सोमो यू0पी0 65 ए0एल0 7251 से ट्रक को ओवर टेक करके रोक लिया। ट्रक रोकते ही ड्राइवर से कहा कि गाडी का कागज लेकर आओ इसपर ड्राइवर ने कहा कि माल अन्डरलोड है जिसपर एआरटीओ कर्मचारी द्वारा ड्राइवर को मारने लगे और कहा कि ट्रक को कांटे पर ले चलो जिसपर ट्रक ड्राइवर तैयार हो गया जब गाडी को कांटा किया गया तो माल 20 टन के बजाय 22 टन निकला। उसपर ट्रक ड्राइवर ने विरोध किया तो गुस्साकर ए0आर0टी0ओ0 के कर्मचारियों व कांटे वाले मिलकर ट्रक ड्राइवर की पिटाई करने लगे। सबने मिलकर ड्राइवर को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की मौत होने पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में ए0आर0टी0ओ0 स्टाफ ने ड्राइवर की लाश को ट्रक में लादकर नौबतपुर बाइपास ले गए तथा वहां स्थित पोखरें में फेकने लगे इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामिणों की निगाह पडी तो ग्रामीण चिल्लाते हुए बाइपास पर पहुच गये और ए0आर0टी0ओ0 के कर्मचारियों को घेर लिये। ग्रामीणों ने एआरटीओ स्टाफ को दौडाा लिया और उनपर पथराव किया तथा मारपीट भी की। इसी दौरान घटना की जानकारी अन्य ट्रक के ड्राइवरों को हुई तो वे भी अपने ट्रक को खडी कर घटना स्थल पर पहुच गये और बवाल करने लगे। ड्राइवरों ने रास्ता जाम कर ड्राइवर की हत्या पर हंगामा करना शुरु कर दिया।
कोतवाली को घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुचीं तो ड्राइवरों एवं ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस को भी लाठी चार्ज करना पडा, काफी देर तक पुलिस व ड्राइवरों एवं ग्रामीणों के बीच में गुरिल्ला युद्व हुआ। पुलिस का एक सिपाही बिना आदेश के अपनी सुरक्षा खतरे में देखकर ट्रक के नीचे धुसकर फायरिंग करने लगा। उसने दर्जनों राउन्ड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग होने से स्थिति और बिगड़ गई तथा तनाव व्यपात् हो गया। स्थिति को भॉपकर सैयदराजा कोतवाल आर0के0 राम द्वारा इसकी सूचना आलाअधिकारियों को दी गयी। मौके पर जिलाधिकारी विजय त्रिपाठी, एस0पी0 सलभ माथुर, एडिसनल एस0पी0 राजेश कुमार, सी0ओ0 इल्डि भारती भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। अफसरों के आने पर ग्रामीण घटना स्थल से फरार हो गये। आला अधिकारियों की देख रेख में जाम को समाप्त कराया गया। इस बाबत एस0पी0 ने पत्रकारों का बताया कि मामले की जॉच की जा रही है अगर ए0आर0टी0ओ0 विभाग के लोग इसमें गलत पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

News source: U.P.SAMACHAR SEWA

Summary:  

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 

 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET