|
|
आगरा,
23 सितम्बर।(उप्रससे)। जयहॉस्पीटलधमाकें
से 15 घंटेपूर्व आगरामेएक प्रोप्रटीडीलर
कोकॉलकरने वालेदोयुवकों सेकड़ीपूछताछ
चलरहींहै। इनकोडीसीयू टीमनेहल्द्वानी (उत्तराखंड)
सेहिरासत मेलियाथा। पुलिसइसबात कापतालगाने
कीकोशिश कररहींहै किआखिरआधी रातकेबाद
युवकोंको कॉलकरनेके पीछेमकसदक्या था।हालांकि
युवकअपनेआप कोनिर्दोष बता रहें है लेकिन
माना यह जा रहा है कि इनसे ही कोई सुराग
मिलेगा। दूसरी तरफ आगरा पुलिस की एक टीम
ने अजमेर मे डेरा डाल दिया है जिसमें उसे
एक व्यक्ति की तलाश है।
जय हॉस्पीटलपर धमाकें से पहले 16 सितम्बर
को रात्रि 2.46 बजेदेवरी रोड सदर निवासी
एक प्रोप्रटीडीलर के मोबाइलकीघंटी बजीकॉलर
ने कहा कितुमसो रहें हो , ताजके पासबम
धमाका हो गयाहै।ताज केपासतो कुछ नहींहुआ,
दूसरे दिनशाम 5.35 बजेहाईवे पर जय
हॉस्पीटलमे हुए धमाकें ने लखनऊ और दिल्ली
मे बैठे अधिकारियों और खुफि या ऐजेंसियों
को हिला दिया। इसपर डीलर ने उसके मोबाइलपर
आए कॉलकेबारे मे पुलिसकेउच्चाधिकारियों को
अवगत कराया ।सर्विलांस के माध्यमसे कॉल
डिटेलखंगालने केबादजिलाअपराध ईकाई कीटीम
हल्द्वानीजा पहुॅची ।जहाँ दीपकऔर भरतमीनाको
हिरासत मे ले लिया ।दीपक मोबाइलऔर सिम
बेचनेकाधंधा करता है जबकिभरतमीना उसके
मकानमे किराएदार है और वह मूल रूप से
भरतपुर कारहने वाला है।
पुलिस ने उनदोनों केमोबाइलऔर सिमकब्जेमे
ले लिए।दीपक कीसिमउसकी माँशकुन्तलादेवी
केनामपर ली गई है।भरतका कहना था किउसने
कोई कॉलनहीं किया, उसरात दीपक ने उसका
मोबाइल लेकर कहींकॉल कियाथा।हालांकि दीपक
भी कॉल करने से इंकार कर रहा है। लेकिन उन
दोनों के मोबाइल गवाह है कि उन्होनें कॉल
किए थे और इसके पीछे उनका मकसद क्या था।
डीआईजी असीम अरूणने बताया किएकटीम अजमेर
भेजी गई है।एक व्यक्तिअन्यसंदेह केदायरे
मे आया है।उसकी गतिविधियों और कार्यकलापों
कीजानकारी जुटाई जा रहीहै। इसके साथही उनका
कहना था कि जेलों मे बदंआतंकवादियों कीसूची
तैयार कर उनसेभी पूछताछ होगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा मे फिर बैठेंगे फर्जी
छात्र
आगरा, 23 सितम्बर।(उप्रससे)। यूपी बोर्ड
परीक्षा में एक बार फि र से फ र्जी छात्रों
को परीक्षा मेबैठाने की तैयारी चल रहीं
है। जिसका कारण है कि बोर्ड परीक्षा फ ार्म
जमा करने की अंतिम तिथि मे सिफर् दो दिन
शेष बचे है और जनपद के मात्र 80 ही स्कूलों
ने ही फ ार्म जमा कराए है। शेष 500
विद्यालय फ ार्म जमा कराने में कोई रूचि
नहीं दिखा रहें है।
मिली जानकारीके अनुसार दस दिनबाद भी
तीनचौथाई कॉलेजों ने फार्मजमा करने मे
रूचिनहीं दिखाई है।फ ार्मकलैक्श् और
स्कूटनी मेंलगेशिक्षकों काकहना है कि
सैल्फ फाईनेंस स्कूलों केसंचालकउनसे
अभ्रदता करतेंहै। बगैर प्रमाण पत्रों
केहीफार्म जमाकरने के लिएदबाब डालतें है।कई
बार तो स्कूल संचालकसामूहिक रूप से अभ्रदता
करने पर उतारूहो जाते है। इसके चलते
शिक्षकों ने फार्मों के काम काबहिष्कार भी
कियाथा।जिसकें बादडीआईओ एस ने शिक्षकों को
पुलिससुरक्षा काआश्वाशन भी दिया था।
गौरतलब है किबोर्ड परीक्षा फार्मजमाकरने
केलिए बोर्ड द्वारा स्कूलों से हलफ नामा,
छात्रों कीअंकतालिकाएँ, टीसीसमेंततमाम
दस्तावेजलिएजातें है।लेकिन सैकड़ों स्कूल
ऐसे है जिन्होंने फर्जीतरीके से छात्रों
केप्रवेश कर लिएहैं। अब अंतिमतिथि निकलने
केबादबोर्ड इन स्कूलोंको फार्मजमाकरने
काअंतिममौका और देगा।जिसका लाभउठाकर ये
स्कूल संचालकफार्मों को सीधेयूपी बोर्ड
कार्यालय मे जमा करवा कागजी कार्यवाही से
बच जायेंगें। इस संबध मे जिला विद्यालय
निरीक्षक मनोजगिरि का कहना है कि किसी भी
स्कूल के फ ार्म सीधे बोर्ड कार्यालय में
जमा नहीं करने दिए जायेगें। अगर संचालकों
ने ऐसे किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही
की जाएगी।
फौजियों के बेटे चुरातें थे बाइक
आगरा, 23 सितम्बर।(उप्रससे)। महीने भर मे
कई मोटरसाईकिलें पार कर चुना गैंग आखिर
सेना पुलिस के हत्थे लग गया । इस खास
ऑपरेशन के लिए एक टीम गठित की गई थी जिसने
सिविल ड्रेस मे जाल फ ैलाया और तीन वाहन
चोरों को रंगे हाथ दबोचा। और उनकी
निशानदेही पर गैंग के दो अन्य साथियों को
भी पकड़ लिया।
छावनी क्षेत्रमे लगातार हो रहीं बाइक चोरी
कीघटनाओं से परेशान सेना पुलिस ने चोरोंको
दबोचनेकेलिए एकजालफैलाया। सेना पुलिसके
वरिष्ठ अधिकक्ष कर्नल विजय कपूर
केनिर्देशन मेंनायब सूबेदार रामेश्वरगिरी,
हवलदार रमाकान्तसिंह, लॉयंस नायकनवनीत
पांडेयऔर विजय सिंह कीटीम बनाई गई ।यह टीम
सिविल ड्रेसमे चौकी मे लगीहुई थी। ब्रिगेड
कैंटीन के बाहर से बाइक चुराकर भागते तीन
चोराें को दोपहर करीब 1.30 बजे रंगे हाथो
पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम
अनिल कुमार पुत्र जगदीशप्रसाद निवासी ताल
िफ रोज खाँ , राहुल पुत्र रामकिशोर ,
मोहित सिहं पुत्र शिवकुमार निवासी सदर
बाजार बताया। एक आरोपी के पिता सीआईएसएफ
के जवान हैं जबकि दो के पिता फ ौजी हैं।
पूछताछ मेंइन्होनें बतायाकिवह बाइक चुराकर
बिचपुरी केसोनूऔर लखपत सिहं पुत्र हमवीर
सिंह को बेचते थे।उनक ीनिशानदेही पर सेना
पुलिसने बिचपुरीसे इन दोनोंआरोपीयों को भी
दबोचलिया ।वाहनचोर गिरोह को सदर पुलिसके
सुपुर्द कर दिया गया है।इसकी विवेचना सदर
पुलिस द्वाराकी जायेगी।
|