आजमगढ़,
22 सिततम्बर।(साभार, लाइव
हिन्दुस्तान ) जनपद
के रानी की सराय इलाके
में दिल्ली के बटला हाऊस
काण्ड की जांच की मांग कर
विशेष ट्रेन से लौट रहे
उलेमा कौंसिल के लगभग 150
कार्यकर्ताओं के खिलाफ
महिलाओं के साथ छेड़खानी
का मुकदमा दर्ज किया गया
है। पुलिस ने बुधवार को
कहा कि रानी की सराय इलाके
के महमूदपुर गांव के पास
दिल्ली से विशेष ट्रेन से
लौट रहे उलेमा कौंसिल के
कार्यकर्ताओं ने शौच के
लिए जा रही दलित महिलाओं
के साथ छेड़खानी की। गांव
वालों ने इसका विरोध किया
और ट्रेन पर पथराव शुरू
कर दिया। आतंकवाद की
नर्सरी के रूप में सामने
आए आजमगढ़ में स्थिति उस
समय बिगड़ने लगी जब इस
मामले को साम्प्रदायिक
रंग दिया जाने लगा।
हालांकि पुलिस की समय पर
की गई कार्रवाई से स्थिति
बिगड़ने से बच गई।


