|
|
एक फीसदी ब्याज
पर मिलेगा किसानों को ऋण: राजनाथ सिंह
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर। (उप्रससे)। पाल
समाज के महासम्मेलन में भाजपा के पूर्व
राष्ट्रीय अधयक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाल, बघेल, गडरिया,
धानगर आदि पिछडे समाज के लोग यूपी की सत्ता
बदल दें, विश्वास करो भाजपा व्यवस्था बदल
देगी। मुख्यमंत्री मायावती पर आरोप लगाया
कि वह गरीबों की हमदर्द होने का ढोंग करती
हैं। नजीर पेश की कि भाजपा ने अति पिछडों
और अति निर्धनों को आरक्षण देने के लिए
विशेष कानून बनाया, 40 हजार बेरोजगारों को
नौकरी दी, लेकिन मायवती ने सत्ता संभालते
ही पहला काम इस कानून को रद्द करने का किया
फिर 40 हजार रोजगारों को बेरोजगार कर दिया।
भाजपा नेता ने सत्ता में आने पर किसानों
को एक प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने और अति
पिछडों को आरक्षण देने का वादा किया।
यहां रामलीला मैदान में पाल समाज की भीड़
देख गदगद नजर आए राजनाथ सिंह ने कहा कि
उनके मुख्यमंत्री रहते रोड पर वाहनों से
वसूली नहीं होती थी। आज इसका उल्टा है।
उनका तर्क था कि जैसी मुख्यमंत्री की नीयत
होती है वैसी ही व्यवस्था होती है।
उन्होंने कहा कि मायावती को तो दलितों,
गरीबों, पिछडों और उपेक्षित समाज का
हमदर्द कहने का हक भी नहीं है। तर्क दिया
कि जो 20 से 25 हजार करोड़ रुपये पार्को
में हाथी और अपनी मूर्ति पर खर्च किए हैं
अगर यह बडी रकम गरीबों पर खर्च की जाती तो
प्रदेश से जहां गरीबी दूर होती वहीं गरीबों
को रोजगार से जोड़ा जा सकता। उन्होंने चुटकी
ली कि पार्कों के हाथी यूपी को चर गए।
मायावती ने नोएडा में तो अपनी ही मूर्ति
को पुष्पांजलि अर्पित कर दी। राष्ट्रीय
ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर कहा कि देश में
अकेला यूपी ही ऐसा राज्य है जहां इस योजना
में आए हजारों करोड़ रुपये का बंदरबाट हो
गया और अपने गुनाहों को छिपाने के लिए एक
नहीं तीन सीएमओ की हत्या करा दी गई। आज
हालत इतने बिग़ड गए हैं कि यूपी में कोई भी
सरकारी काम बिना पैसे के नहीं होता, जबकि
उनके शासनकाल में घूसखोरी पर लगाम लगी थी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी में
आया है कि आज बसपा भी पिछडों का सम्मेलन
इसी मुरादाबाद में कर रही है। उन्होंने
लानत भरे अंदाज में कहा कि बसपा किस मुंह
से पिछडों का सम्मेलन कर रही है। बसपा ने
तो पिछडों के आरक्षण का कानून खत्म कर उनके
अधिकार और पेट पर लात मारने का काम किया
है। भाजपा की प्राथमिकताओं का पिटारा खोलते
हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता
में आते ही पहले अति पिछडों के लिए बनाया
गया उनके शासनकाल के कानून को बहाल करेगी,
किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के
लिए मधयप्रदेश की तर्ज पर किसानों को एक
फीसदी ब्याजदर पर कर्ज देगी। भ्रूण हत्या
रोकने के लिए कन्या का जन्म होते ही सरकारी
खजाने के उसका खाता खोल कर इतनी रकम डाली
जाएगी कि बेटी की 18 साल की होने पर उसके
खाते में एक से सवा लाख रुपये होंगे। इससे
मां बाप को बेटी की शादी की ज्यादा चिंता
नहीं सताएगी। उन्होंने कहा कि मधयप्रदेश,
गुजरात, झारखंड की तर्ज पर प्रभावी लोक
सेवा गारंटी कानून लागू कराया जाएगा ताकि
लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पडे।
उनके काम तय समयसीमा में होंगे।
इससे पहले पाल समाज के राष्ट्रीय अधयक्ष
शैतान सिंह पाल ने भाजपा का समर्थन सशर्त
करने का अपना एजेंडा भी साफ कर दिया।
उन्होंने कहा कि देश में 12 करोड़ पाल समाज
के लोग भाजपा का समर्थन तभी करेंगे जब
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पाल समाज
की भागीदारी तय होगी। उन्होंने अकेले यूपी
में 21 टिकट मांगते हुए मुरादाबाद से
महापौर का टिकट पाल समाज को देने की शर्त
रख दी। साथ ही कुछ नामों का भी खुलासा कर
दिया। कांठ विधाानसभा क्षेत्र से उत्तम
सिंह पाल, बसपा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री
रमाशंकर पाल को भाजपा प्रत्याशी बनाने की
अपनी मंशा भी साफ कर दी। महासम्मेलन में
पूर्व शिक्षा मंत्री नेपाल सिंह, पूर्व
मेयर वीना अग्रवाल, पाल समाज की पूर्व
प्रदेश अधयक्ष उर्मिला पाल, झांसी के कालका
प्रसाद पाल, पंजाब के ब्रह्मदेव, कानपुर
के भोजदेव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
संभल में व्यापारी से 14 लाख की लूट
संभल (भीमनगर), 30 अक्टूबर। (उप्रससे)। ।
हयातनगर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल
सवार तीन बदमाशों ने आलू व्यापारी को चाकू
से गोद कर 14 लाख रूपये लूट लिए। व्यापारी
दिल्ली से वसूली कर लौट रहा था। घर के पास
जैसे ही ट्रक से उतरा बदमाशों ने उसकी आंखों
में मिर्च झोंक दी। पुलिस ने दावा किया है
कि उसे महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं जल्दी
ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम
बरामद कर ली जाएगी।
हयातनगर निवासी मोहम्मद शफीक आलू का
कारोबार करता है। वह दिल्ली में आलू की
सप्लाई करता है। शनिवार को वह आलू लेकर
दिल्ली गया था। वहां से पहले भेजे गए आलू
का 14 लाख रुपये का भुगतान लेकर रात दो बजे
हयातनगर लौटा था। जैसे ही वह ट्रक से उतरा
और घर की तरफ बढा मोटर साइकिल पर सवार
होकर आए तीन बदमाशों ने पहले शफीक की आंखों
में मिर्च झोकी और कैश लूटने का प्रयास
किया। व्यापारी के बैग न छोड़ने पर बदमाशों
ने उसे चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया और
कैश लूट कर फरार हो गए। शोर शराबा होने पर
आसपास के लोग निकल कर आए और घायल को थाने
ले गए। पुलिस ने घायल का इलाज के लिए
सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दावा
किया है कि उसके हाथ महत्वपूर्ण सुराग मिल
गए हैं। जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर
लूट की रकम बरामद कर ली जाएगी। |