|
|
बरेली,
19 अक्टूबर I (उप्रससे)।
Bareilly, Oct
19, 2011. Uttar Pradesh Samachar Sewa
रोज-रोज शराबी पति से पिटने वाली एक महिला
ने इससे निजात के लिए क्रूर फैसला किया।
सोमवार देर रात उसने गड़ासे से पति की गला
काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव पड़ोस
में खाली पड़े मकान के बरामदे में गड्ढ़ा
खोदकर दबा दिया। मंगलवार को मरने वाले के
भाई के शक पर मामला खुला। महिला गिरफ्तार
कर ली गई है। इस काम में मदद करने वाला
उसका भाई फरार है।
थाना भुता में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक
भुता में रहने वाला 35 वर्षीय मुरारी लाल
उर्फ पप्पू साइकिल मिस्त्री था। करीब 15
साल पहले उसकी शादी कोलकाता के वाजिदपुर
बाजार की दन्नू कालोनी निवासी सीमा बाला
के साथ हुई थी। विक्रम सिंह, सूरजपाल और
काजल उनके बच्चे हैं। ये तेरह से लेकर आठ
साल के हैं। शराब का आदी पप्पू नशे में
पत्नी से मारपीट करता था। पप्पू के घर के
पास ही उसके बड़े भाई गंगाराम का मकान है।
मंगलवार सुबह गंगाराम पप्पू के घर गए तो
वहां बच्चों के अलावा कोई नहीं मिला।
गंगाराम ने थाने जाकर सीमा पर पप्पू को
गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने सीमा
को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो
उसने पति की हत्या की बात कबूली। सीमा ने
बताया कि सोमवार रात भी नशे में धुत पप्पू
ने उससे मारपीट की। भाले से उसकी हत्या का
प्रयास भी किया। बाद में पप्पू बरामदे में
चारपाई पर सो गया। देर रात सुभाष के साथ
मिलकर उसने गड़ासे से पप्पू का गला काट
दिया। इसके बाद दोनों उसके शव को छत पर ले
गए। पड़ोस में ही पप्पू की बहन मुन्नी देवी
का खाली मकान पड़ा है। शव को मकान में
फेंक दिया। बाद में वहां जाकर बरामदे में
गड्ढा खोदा और शव दबा दिया।
सीमा ने पुलिस को बताया कि अगर पति को नहीं
मारती तो वह उसकी हत्या कर देता। बड़े भाई
गंगाराम के मुताबिक मंगलवार को मुरारी नहीं
दिखा तो चिंता हुई। दिन में घर में खेल रहे
बच्चों ने जमीन पर खून के निशान देखे। उनके
बताने पर पड़ोस के खंडहर पड़े बहन के मकान
में जाकर लोगों ने देखा तो ताजा गड्ढा खुदा
हुआ था। अंदर तक किसी को खींचे जाने के
निशान थे। अनहोनी की आशंका से जुटे गांव
वालों ने एसओ भुता केपी सिंह को सुचना दी
,उन्होंने शव मंगलवार को दोपहर बाद गड्ढे
से निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा
दिया। गंगाराम ने भाई की पत्नी सीमा और
उसके साले सुभाष के खिलाफ हत्या की
रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीमा का भाई सुभाष
चार दिन पहले कोलकाता से आया था । घटना का
पता लगने पर एसपी देहात अनिल कुमार ने भी
मौका मुआयना किया।
|