|
|
Agra, 07 November 2011 (UPSS)
आगरा, 07
नवम्बर।
(उप्रससे)। शादी के कार्ड बांटने निकले
मेडिकल कालेज के सीएमएस को कुछ ही घण्टे
बाद अपने बेटे की अर्थी उठानी पड़ गई।
एसएन मेडिकल कालेज के मुख्य
चिकित्साधीक्षक डा. सुनहरी लाल के जिस बेटे
की 19 नवम्बर को शादी होनी थी। उसकी आज
रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों ने बेटे की मौत फूड फायजनिंग से
होना बताया है जबकि क्षेत्र में उसकी मौत
फांसी लगाने से होने की चर्चा रही। साकेत
कॉलोनी शाहगंज निवासी एसएन मेडिकल कॉलेज
के सीएमएस डॉ. सुनहरी लाल के इकलौते
बेटे 27 वर्षीय तुषार हरित की जूता
फैक्ट्री थी। तुषार की 19 नवंबर को शादी
थी, जिसके लिए तैयारियां चल रही थीं। आज
दोपहर डॉ. लाल और उनकी पत्नी शादी के
कार्ड बांटने निकले थे। तुषार घर पर अकेला
था। लगभग चार बजे जब डॉ. लाल घर पहुंचे,
तो तुषार की हालत बिगड़ी हुई मिली।
आनन-फानन में उसे एसएन इमरजेंसी ले जाया
गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। इसके बाद शव को घर ले जाया गया। वहां
पूर्व मंत्री और बसपा जिलाध्यक्ष रामबाबू
हरित, दूसरे पार्टी नेता और डॉक्टर भी
पहुंच गए। बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. रामबाबू
हरित का कहना था कि तुषार रविवार को एक
शादी में गया था, वहां खाने-पीने से उसकी
तबियत बिगड़ी। इसके बाद उसने घर पर अपने से
ही दवा ले ली थी, जिसके रिएक्शन के कारण
उसकी हालत बिगड़ गई। |