|
सीतापुर(यूपीएसएस)।
आनन्दी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं अखिल भारतीय संस्कृति
शिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय
संस्कृति कार्यशाला का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सौमित्र
यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। दो दिवसीय संास्कृतिक
कार्यशाला मंे नृत्य, अभिनय, गीत, भाषण, हस्तकला,
मूर्तिकला, निबन्ध, वादन, चित्रकला, सुलेख, काव्यपाठ,
गायन एवं रंगोली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा
है। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा समिति, जन शिक्षा
समिति एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान
द्वारा संचालित संकुल के विद्यालयों के लगभग 580 छात्र
एवं छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में
छात्र एवं छात्राएं अपने कौशल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर
रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस
अधीक्षक सौमित्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि
विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालयांे के छात्र
स्वयं में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। कार्यक्रम के
मुख्य वक्ता डा0 जयवीर सिंह नें छात्रों को बताया कि
उन्हे सदैव ज्ञानार्जन करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गोपाल टण्डन नें
छात्रों को अभिनय की बारीकियां बतायीं। विद्यालय के
प्रधानाचार्य श्रवण कुमार श्रीवास्तव नें अतिथि परिचय
कराया व कार्यक्रम का संचालन डा0 विद्यानन्द मिश्र ने
किया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार
प्रदर्शन रामनिवास सिंह नें किया। इस अवसर पर विभिन्न
विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं गणमान्य
नागरिक उपस्थित रहे।
|