|
|
|
|
|
|
|
|
|
Election

Photo feature
 
Entertainment
 
Kaitrina Kaif
 
Aisvarya Rai
 
Anuska Sarma
 
Namitha
 
Special
 
Photo News
 
Health
 
History
 
Assambly
 
Education
 
Gov. Data

 

U.P. Web News

सफलता की ओर आन लाईन ग्रुप ,नमस्ते स्कूल

बिसवां-सीतापुर , 13 मई 2020 ( U.P.Samachar Sewa) > मार्च माह से कोराना वायरस संक्रमण के कारण अचानक बंद हुए विद्यालयों से छात्रों का पठन पाठन रुक गया था शासन द्वारा आन लाइन शिक्षा देने का जो आदेश जारी हुआ वह शिक्षकों के लिए बेहद परेशान जनक साबित हुआ क्योंकि ग्रामीण परिवेश के परिजनों के पास एंड्रायड फोन का अभाव इसमें रोड़ा बन गया शिक्षकों के बाहर होने के कारण व लाक डा उन के चलते बच्चो से संपर्क न होने से भी ये शिक्षा उनके लिए चुनौती साबित हुई ।कुछ शिक्षकों नी इस दिशा में कार्य करने का बीड़ा उठाया और स्कूलों में वाट्सअप ग्रुप बनाए।इस दिशा में नया प्रयोग करते हुए जूनियर शिक्षक संघ सीतापुर के जिला मंत्री मुरारी लाल श्रीवास्तव ने अपने स्कूल के लिए बनाए गए शिक्षा ग्रुप,नमस्ते स्कूल, का जनपद का शैक्षिक प्लेटफार्म बना दिया देखते देखते पूरे जनपद से 200 से अधिक बच्चे इसमें जुड़ गए ग्रुप में प्रत्येक दिन विषय के अनुसार आडियो, वीडियो मिशन प्रेरणा से प्राप्त शिक्षण सामग्री बच्चो तक पहुंचने लगी ।ग्रुप को चला रहे शिक्षक मुरारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सराहनीय वर्क कहने का संबल मिला ग्रुप के द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्रत्येक विकास खंड से 10 विद्यालयों को जागरूक कर आन लाइन शिक्षा की धारा से जोड़ना था जिसमें पूर्ण सफलता मिली है  इस ग्रुप में सोमवार को हिंदी ,सामान्य ज्ञान ,मंगलवार तथा बुधवार को अंग्रेजी,गुरुवार को विज्ञान शुक्रवार को गणित एवम् शनिवार को संस्कृतध्उर्दू की पाठ्य सामग्री पाने से बच्चो को भी प्रतीक्षा रहती है प्रातः 9से10के मध्य शिक्षण सामग्री देकर 12 बजे तक बच्चो से संवाद का कार्य भी किया जाता है  ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने तक अनवरत चलते रहने वाले  इस ग्रुप में अंग्रेजी विषय में समय समय पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक प्रजापति बच्चो का मार्ग दर्शन किया जाता है इसके अतिरिक्त ए लिया से ब्रजेश पुरंदर, सिधौली से ज्ञानेंद्र अवस्थी सक रन से फरीद गौरी,ओमकार पांडे ,रेउसा से राम अक्षय वर का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही समस्त शिक्षण सामग्री को बच्चो तक पहुंचने में इस ग्रुप को अभूतपूर्व सफलता मिली है। आन लाइन शिक्षा की जानकारी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर से बात की गई उन्होंने बताया पूरे जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप आन ला इन शिक्षा से बच्चो को जोड़ा गया है ,तकनीकी साधनों के आभाव के चलते कुछ बच्चे वंचित हो सकते है मिशन प्रेरणा और ई पाठशाला की शिक्षण सामग्री शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों व बच्चो तक पहुंच रही है।कुछ शिक्षक इस दिशा में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है।मेरा प्रयास होगा जोशैक्षिक व्यवधान आपदा के चलते आया है विद्यालय खुलते ही अभियान चलाकर शिक्षकों के सहयोग से उसे पूरा कर लिया जाएगा।

डीएम का नया धमाल अब मोबाइल के जरिये ही छोटी मोटी बीमारियों का हो जायेगा घर पर ही उपचार

सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत जनपद के जनमानस को सामान्य बीमारियों के निदान के सम्बन्ध मे दूरभाष अथवा मोबाईल के माध्यम से आवश्यक परामर्श प्राप्त करने हेतु जनपद में चिकित्सकों की टीम बनाई गई है जिस पर जनमानस अपनी आवश्यकता के अनुरूप परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। डा0 अशद खालिद, चिकित्साधिकारी से 9452810007, डा० पंकज कनौजिया, चिकित्साधिकारी से 9838274199, डा० प्रदीप श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी से 9452012752, डा0 डी0के0 गंगवार (अस्थि रोग) से 9415437234, डा० मो0 आफाक (बाल रोग) से 8130547252, डा० इन्द्रेश्वर (अस्थि रोग) से 9792980888, डा० जे०एन० सिंह (फिजीशियन) से 8004942060, डा० एस०सी० लाभयान (सर्जन) से 9452272988, डा0 डी0 लाल (फिजीशियन) से 8004942046, डा० राकेश कुमार (बाल रोग) से 8004942048, डा० एस०एस० नेगी (नाक, कान, गला) से 9415051815, डा० अशोक कुमार (बाल रोग) से 8004942063, डा0 अभय स्वरूप (नेत्र रोग) से 8318207508, डा० पी0के0 सिंह (नेत्र रोग) से 9415766485 एवं डा0 अनुपम मिश्रा (फिजीशियन) से 8853918623 पर सम्पर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय से सम्बन्धित मरीजों को परामर्श प्राप्त करने हेतु डा0 सुनीता कश्यप से 7572068852, डा० खुर्शीद से 7607785411, डा० राजीव द्विवेदी से 9450170569, डा0 रीता वर्मा से 8765829271, डा० तंजीम से 8840595716, डा० कमलेश से 9415847465 एवं डा0 रीतु से 9532942708 नम्बर पर सम्पर्क कर आवश्यकता के अनुरूप परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी से बचावध्नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका नम्बर-05862-245753 एवं 05862-240009 है। शिशिर कुमार, डिप्टी कलेक्टरध्अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम सीतापुर को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी है जिनका मो0नं0 एवं वाट्सअप नम्बर-7217245000 है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 एवं लाॅकडाउन के संबंध में जनता की शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसका नम्बर-0522-2618614 है। इसके अतिरिक्त मोबाइल नम्बर 7376152047, 8004601241 व 8004669953 के माध्यम से भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं।इसके साथ ही मनरेगा योजना के अन्तर्गत मांग के अनुसार समय से कार्य उपलब्ध कराये जाने तथा इसके अनुश्रवण हेतु जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05862-240090 है।

लाकडाउन में श्रीराम की कीमत हो गयी पांच गुने से भी जयादा !

मिश्रित-सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। लाकडाउन में जमाखोरो की चांदी ही चांदी है। यहां तक कि जो तम्बाकू की पुड़िया पांच रूपये की मिलती थी आज उसकी कीमती पच्चीस रूपये से भी ज्यादा है। गौतर तलब हो कि देश और प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोविड 19 प्रकोप के कारण चल रहे तृतीय चरण के लाक डाउन से आम जन सामान्य हां काफी हद तक प्रभावित होकर रह गया है वहीं बीड़ी सिगरेट गुटखा खैनी आदि का धूम्रपान करने वाले लोग यहां तहसील मुख्यालय पर चोर बाजारीओं के शोषण का शिकार होकर काफी दुर्दिनो के दौर से गुजरने पर मजबूर हो रहे हैं जबकि आवश्यक वस्तुओं की खुलेआम कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों पर संबंधित अधिकारियों सहित तहसील प्रशासन भी कार्यवाही करने के बजाय मेहरबान ही नजर आ रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार देश और प्रदेश में लाक डाउन घोषित होने के पहले गुटका बीड़ी सिगरेट खैनी आदि की खुली बिक्री के चलते अधिकांश लोगों में इसकी लत लगी हुई है लेकिन लाक डाउन घोषित होने के बाद से उपरोक्त की बिक्री प्रतिबंधित हो जाने के कारण इसके लती लोगों को यहां मिश्रित नगर में  घोर प्रशासनिक अनदेखी के चलते  थोक विक्रेता मौके का फायदा उठाकर चांदी कूटने में लग गए हैं जानकार सूत्र बताते हैं कि बीड़ी सिगरेट गुटखा तथा खैनी तंबाकू के थोक विक्रेता फुटकर विक्रेता छोटे दुकानदारों को उपरोक्त चीजें खुलेआम नियत मूल्य  से  ड्योढे दूने मूल्य पर चोरी छुपे उपलब्ध करा रहे हैं और छोटे दुकानदार अधिक मूल्य पर धूम्रपान की वस्तुएं लेने के उपरांत उसे जरूरतमंद लती लोगों को  तीन गुनी और चार गुनी कीमतों पर बेचने में लगकर खुलेआम उनका शोषण करने पर तुले हुए हैं जिस ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित तहसील प्रशासन भी पूरी तरह से उदासीन ही बना हुआ है कुरेद कर पूछने पर कई छोटे दुकानदारों ने बताया कि विभिन्न वस्तुओं के यहां नगर में थोक विक्रेता क्रमशः राजेश राठौर ,सुधीर गुप्ता, विजयपाल ,किशनपाल, शिवपाल आदि  के प्रतिष्ठान 55 रु में मिलने वाला ट्रैक्टर छाप तंबाकू का पैकेट फुटकर विक्रेताओं को 250 रु से लेकर 300रु तक में बेच रहे हैं जबकि धूम्रपान की उपरोक्त वस्तुओं को कई गुना अधिक कीमत पर प्राप्त करने के बाद  खुदरा विक्रेता जरूरतमंदों को तंबाकू बीड़ी सिगरेट तथा खैनी तंबाकू मनमानी कई गुनी ऊंची कीमतों पर बेचने में लगे हुए हैं जबकि संबंधित प्रशासन इस ओर से पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। कहना गलत न होगा कि 7 रुपए में खुदरा मिलने वाली सिगरेट 15 रु में और 10 रु में मिलने वाली सिगरेट 20रु में 3 रुमें मिलने वाली खैनी तंबाकू की पुड़िया 10 से 15 रु में 5 रु में मिलने वाली खैनी 25 से 30 रु में इसी तरह 10 रु में बिकने वाला बीड़ी का बंडल 20रु में और 7 रु में मिलने वाली वंडलिया 15 रु में तथा 2 रु में मिलने वाला गुटका पाउच खुलेआम 5से 10रु में चोरी-छिपे खरीद कर लती लोग खुलेआम कालाबाजारीओं के शोषण का शिकार हो रहे हैं जिस तरफ जिम्मेदारों को गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है मामले में पूछने पर जिम्मेदार दूषित नीतियों के चलते अटाए सटाए जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और शोषण का शिकार हो रहे हैं लती ।

 

 
»
Lord Budha  
»
 About Us  
»
U.P.Police  
»
Tour & Travels  
»
Relationship  
 
»
Rural  
»
 News Inbox  
»
Photo Gallery  
»
Video  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
 Find Job  
»
Our Team  
»
Links  
»
Sitemap  
 
»
Blogs & Blogers  
»
 Press,Media  
»
Facebook Activities  
»
Art & Culture  

»

Sitemap  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET

 

Send mail to upsamacharseva@gmail.com with questions or comments about this web site.
Copyright © 2019 U.P WEB NEWS
Last modified: 05/21/20