|
|
|
|
|
|
|
|
|
Election

Photo feature
 
Entertainment
 
Kaitrina Kaif
 
Aisvarya Rai
 
Anuska Sarma
 
Namitha
 
Special
 
Photo News
 
Health
 
History
 
Assambly
 
Education
 
Gov. Data

 

U.P. Web News

जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन तक लेखपाल निभा रहे पूरी जिम्मेदारी

सीतापुर,13 मई 2020 ( U.P.Samachar Sewa) > कोरोना वाइरस  के खिलाफ जंग में तहसील लेखपालों  ने हर सम्भव  स्थिति जनहित में बढाएं हाथ ममता व परिवार के  कर्तब्य  पर  भी भारी राष्ट्रहित  केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जारी  आदेशो को ध्यान में रखकर  वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन के सभी चरणों मे  हर कदम पर पूरी जिम्मेदारी के साथ  खड़े जनपद के लेखपालो की कर्तव्य परायणता की इससे बड़ी मिसाल और क्या हो सकती है कि 2 माह से अपने  बच्चे   को पिता  के पास कानपुर छोड़ कर बाहर से आये लोगो के लिए रहने खाने व राहत सामग्री पहुचने में  लेखपाल लगे है   हम बात कर रहे हैं, सीतापुर तहसील के खैराबाद में कार्यरत लेखपाल जेबा खान की जो कानपुर से है और मार्च से अपने घर नही गयी वह अपने बच्चे को परिवार  के पास कानपुर  छोड़कर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही हैं,और  क्षेत्र में बाहर आये लोगो की सेवा कर उन्हे हर संभव सुविधा उपलब्ध  करने में जुटी हैं। जेबा खान ने बताया कोरोना के खिलाफ जंग में जारी दिशा निर्देश हर संभव प्रयास कर सभी को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जब परिवार व   बच्चे के संबध में जानकारी प्राप्त की गई तो बताया कि 2 माह बीत गए है परिवार से दूर हुए बच्चे की याद आती है कभी कभी उदास होती हूं फोन से और वीडियो कॉल के माध्यम बात होती है अभी राष्ट्रहित पहले है तहसील क्षेत्र के लेखपाल आशतोष पांडे जोकि  लखनऊ से निवास करते है और  राष्ट्रहित में    मार्च से ही जनता कर्फ्यू से लेकर लॉक डाउन तक   क्षेत्र में बाहर से आये लोगो की सेवा में ईमानदारी के साथ  पूरा समय दे रहे है  2 माह से मात्र फोन से पत्नी माता पिता परिवार से बात कर रहे है लेखपाल आशतोष पांडे ने बताया अभी देशहित में कोरोना की जंग को जड़ से खत्म करने में मेरे द्वारा भी एक छोटा प्रयास किया जा रहा है सीतापुर तहसील क्षेत्र में  तैनात लेखपाल  श्रद्धा शर्मा  यूथ आइकन सीतापुर  जो कि कानपुर जनपद से है जिनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है   जनता कर्फ्यू  से लगातार 2 माह पूरे होने को है परिवार से दूर अकेले रहकर पूरी ईमानदारी व लगन के साथ  क्षेत्र में बाहर से आये लोगो के देखभाल में सभी लोगो के रहने खाने के साथ साथ सभी को राहत सामग्री समय से उपलब्ध करा रही है लगी है कोरोना की जंग के  चलते वह अपने घर नहीं जा सकी लेखपाल  श्रद्धा शर्मा ने बताया कि  कोरोना की  इस जंग में यही कोशिश है कि   उच्च अधिकारियों व सहयोगी साथियो के सहयोग से जिम्मेदारी बखूवी निभा सके परिवार के संबध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि परिवार की  याद आती है तो वीडियो काल के माध्यम से बात कर  लेती हूं। राष्ट्रहित पहले है तहसील  क्षेत्र तैनात लेखपाल नेहा दुवे जो कि इटावा जनपद की रहने वाली है  जिनका पूरा परिवार इटावा में रहता है और सीतापुर तैनात है कोरौन कि लड़ाई में  क्षेत्र   ईमानदारी के साथ बाहर से आये लोगो के रहने खाने व सामग्री पहुचने में पूरी जिम्मेदारी निभा रही है व राष्ट्रहित में लगी हैं। कुछ ऐसी ही कहानी क्वारन्टीन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे लेखपाल ओमकार तिवारी  की है। जिनका परिवार जनपद सीतापुर के  महमूदाबाद में निवास करता  है। लेकिन कोरोना की जंग में कुछ किलोमीटर की दूरी भी आज राष्ट्रहित में  सैकड़ों किलोमीटर बन गयी  बाहर से आये लोगो की सुविधा उपलब्ध करने में ओमकार तिवारी मार्च से घर की तरफ जाने रुख ही नही किया और जब घरवालो की याद आती है तो फोन से बात कर लेते है।लेखपाल अवनीश यादव  का कहना है कि संकट के इस दौर में उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देश में सभी को जारी आदेश के अनुसार सहायता प्रदान की जा रही है अगर जरूरी होता है तो अपने पास से भी सहयोग दिया जाता है जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो सके हम सभी की  जिम्मेदारी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।लेकिन राष्ट्रहित में और कोरोना की जंग को जड़ से खत्म करने में हम लोगो का छोटा सा प्रयास भी सार्थक हो जाये यह सभी के लिए सौभग्य की बात है जनपद सीतापुर में तैनात लेखपालो में से एक बड़ा हिस्सा सीतापुर जनपद से बाहर से निवास करता है जनता कर्फ्यू के बाद से ज्यादातर लेखपाल अपने घरों को छोड़ कर जनहित में परिवार भूल कर सभी को जारी दिशा निर्देश के अनुसार सहयोग प्रदान कर रहे है जिससे कोरोना की इस जंग को जड़ से खत्म किया जा सके कोरोना की जंग में इन योद्धाओं की कुर्बानियों को कैसे भूल पायेगी  सीतापुर की जनता।

 

आदेश हुए वापस रामाभारी के निवासियों को मिली छूट लेकिन लाकडाउन टूटा तो होगी कार्यवाही

सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि ग्राम रामाभारी तहसील बिसंवा में खलीलाबाद (जनपद संत कबीरनगर) एवं जनपद बस्ती से आये क्रमशः 02 एवं 01 कुल 03 व्यक्तियों के कोरोना वायरस पीड़ित संक्रमित (डिटेक्ट) पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत रामाभारी एवं आसपास के क्षेत्र (3.0 कि0मी0 परिधि अन्तर्गत) को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार दिनांक 13 अप्रैल, 2020 की सांय 07-00 बजे से अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्बन्धित क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास एवं वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश उनके द्वारा दिनांक 13 अप्रैल, 2020 द्वारा दिये गये थे।शासनादेश संख्या दिनांक 16 अप्रैल, 2020 के क्रम में चूंकि निर्धारित प्रतिबन्धात्मक अवधि बीत चुकी है अतएव पूर्व पारित आदेश दिनांक 13-04-2020 तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है परन्तु घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के दृष्टिगत पूर्व से निर्गत प्रतिबन्ध यथावत प्रभावी रहेगें। कोई भी सामाजिक राजनैतिक  खेल मनोरंजन शैक्षणिक संस्कृति धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समारोह नही होगें तथा धार्मिक स्थल आमजन के लिए बन्द रहेंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सन्दर्भित शासनादेश के द्वारा निर्धारित अतिरिक्त गतिविधियों के तहत कृषि कार्य, मेडिकल स्टोर, किराने की दुकानें एवं अनुमन्य कार्य किये जाने की मात्र छूट रहेगी।

क्वांरटीन स्थलों पर मिल रही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा

सीतापुर(उ0प्र0 समाचार सेवा)। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार क्वारंटीन स्थलों पर प्रवासी मजदूरों एवं जनपद तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक एएलबी-30 का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसीलों में 3909 तथा जनपद स्तरीय कार्यालयों व पुलिस विभाग में 2805 लोगों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है तथा एक माह तक प्रभावी है।

 

 
»
Lord Budha  
»
 About Us  
»
U.P.Police  
»
Tour & Travels  
»
Relationship  
 
»
Rural  
»
 News Inbox  
»
Photo Gallery  
»
Video  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
 Find Job  
»
Our Team  
»
Links  
»
Sitemap  
 
»
Blogs & Blogers  
»
 Press,Media  
»
Facebook Activities  
»
Art & Culture  

»

Sitemap  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET

 

Send mail to upsamacharseva@gmail.com with questions or comments about this web site.
Copyright © 2019 U.P WEB NEWS
Last modified: 05/21/20