|
|
|
|
|
|
|
|
|
Election

Photo feature
 
Entertainment
 
Kaitrina Kaif
 
Aisvarya Rai
 
Anuska Sarma
 
Namitha
 
Special
 
Photo News
 
Health
 
History
 
Assambly
 
Education
 
Gov. Data

 

कोरोना समाचार

Lakhimpur: कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक मिलने के बाद निदान हास्पिटल सील 

Nidan Hospital Lakhimpur Khiriलखीमपुर खीरी, 11 मई 2020> (उत्तर प्रदेश समाचार सेवा)।  जनपद खीरी के संविदा मनोचिकित्सक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं , जिससे जिले में हड़कम्प मच गया। ज्ञात हो कि इससे पहले जनपद खीरी में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज थे , जो स्वस्थ होकर घर भेज दिये गये थे और जिले में एक भी कोरोना मरीज के न होने के कारण जिला ग्रीन जोन में आ गया था। आज एक चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते जिले वासियों की पेशानी पर चिन्ता की लकीरें साफ नजर आने लगी हैं।

बताते चलें कि उक्त चिकित्सक जो मूलतः लखनऊ के रहने वाले है एवं सीतापुर जनपद के खैराबाद कस्बे के बी0सी0एम0 हास्पिटल के कैम्पस मे निवास करते है। उनके सम्पर्क मे आये हुये हास्पिटल कर्मियों की जांच कराते हुये क्वारेन्टाइन किया गया है। उक्त चिकित्सक 30 अप्रैल तक निदान हास्पिटल के सम्पर्क में रहे। ऐहतियातन जिला प्रशासन ने निदान हास्पिटल को सील कर दिया है और चिकित्सक के सम्पर्क मे आये स्टाफ की सैम्पलिंग करते हुये उन्हें क्वारंटाइन किया गया है , इसके साथ ही डीएम द्वारा हास्पिटल को सेनेटाइज करने का आदेश भी दिया गया है। 

कोरोना महामारी के चलते डीएम-एसपी ने किया केन्द्रों निरीक्षण 


लखीमपुर खीरी । डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम ने विभिन्न प्रदेशों एवं जनपदों से बसोे के माध्यम से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का परीक्षण, खाद्यान्न वितरण एवं उनका विवरण अंकित करके एवं उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय पर बनाए गये कुल 12 केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया और केन्द्रों पर ड्यूटी पर तैनात जिला स्तरीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम-एसपी ने सभी 12 केन्द्रों यथा रायल प्रूडेन्स कालेज, रामेश्वर दयाल डिग्री कालेज, विवेकानन्द इण्टर कालेज, युवराजदत्त इण्टर कालेज ओयल, सृजन हास्पिटल पैरा मेडिकल कालेज, नवभारत पब्लिक स्कूल, बाथम वैश्य धर्मशाला, प्रेसीडेन्ट पार्क, सियाराम मैरिज लान, वर्द्धनम मैरिज लाॅन, दिव्य बृहम मैरिज लान एवं अजय शांति डिग्री कालेज जाकर वहां की व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगाये गये चिकित्सको, अधिकारियों, सफाई- कर्मचारियों एवं पुलिस टीम से सौपें गये दायित्वों का सतर्कतापूर्वक पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया। 

डीएम ने निर्देशित किया कि केन्द्रों पर आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा लापरवाही कदापि न बरती जाय। इस सम्बन्ध में कोई भी शिथिलता अक्षम्य होगी।

उन्होनें केन्द्रों पर मौजूद प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारेंटाइन प्रोटोकाल के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और इसका शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होनें कहा शासन द्वारा आप सभी को खाद्यान्न किट वितरित की जा रही है, जिससे घर से बाहर निकलना न पड़े। 


बाहर से आये दो मजदूरों की हालत बिगड़ी , जिला चिकित्सालय में होगा इलाज 

 

लखीमपुर खीरी । जिले की तहसील निघासन पहुंचे दो मजदूरों की तबियत खराब हो गयी उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है । सहारनपुर और महाराष्ट्र से बस में आ रहे सत्रह मजदूरों में से दो मजदूरों की तबियत निघासन पहुँचते ही बिगड़ गई। एक साथ सत्रह मजदूर एक बस में सवार होकर घर पहुचने की आस मेंं महाराष्ट्र से रवाना हुए थे जिसमें से दो मजदूरों की हालत बस से नीचे उतरते ही स्वास्थ्य महकमे को गड़बड़ दिखी। बाहर से घर वापसी कर रहे मजदूरों के इंतजार में निघासन प्रशासन राजकीय कन्या इंटर कालेज लुधौरी में स्क्रीनिंग होम्स पर मजदूरों के आने का इंतजार  करते हुुुये क्वारन्टीन करने के लिए पूरी तैयारियों के साथ दुरुस्त था । जब एक एक करके सारे मजदूर बस नीचे उतरकर जांच करवाने लगेेे तो दो मजदूरों की हालत   खराब दिखी। एसडीएम निघासन ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि निघासन क्षेत्र के सत्रह मजदूरो को होम क्वारन्टीन करने की सारी व्यवस्थाए लैस थी हम सब राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर खड़े होकर मजदूरों के आने का इंतजार कर रहे थे जैसे ही बस कॉलेज तक पहुँची स्वास्थ्य टीम के साथ मजदूरों की स्क्रीनिंग जांच करने की तैयारी होने लगी । एक एक मजदूर की जांच स्वास्थ्य टीम ने शुरू की वैसे ही अचानक से एक मजदूर का टेम्परेचर हाई(तेज बुखार) निकला और दूसरे मजदूर के गले मे खरास और बुखार की दिक्कत पाई गई । मौके पर सीएचसी प्रभारी लालजी पासी ने तत्काल प्रभाव से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उन सत्रह मजदूरों में से बारह को तत्काल कोरोना स्पेशल वार्ड लखीमपुर खीरी जांच के लिए भेज दिया गया है और बाकी पांच मजदूर एम्बुलेंस से देर रात लखीमपुर भेजे जाएंगे तब तक के लिए उन्हें एकांतवाश में रखा गया है ।


 

 

 
»
Lord Budha  
»
 About Us  
»
U.P.Police  
»
Tour & Travels  
»
Relationship  
 
»
Rural  
»
 News Inbox  
»
Photo Gallery  
»
Video  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
 Find Job  
»
Our Team  
»
Links  
»
Sitemap  
 
»
Blogs & Blogers  
»
 Press,Media  
»
Facebook Activities  
»
Art & Culture  

»

Sitemap  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET

 

Send mail to upsamacharseva@gmail.com with questions or comments about this web site.
Copyright © 2019 U.P WEB NEWS
Last modified: 05/03/20