|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 
श्रीराम मन्दिरः भूमि पूजने के पूर्व अयोध्या धाम सजकर तैयार

त्रियुग नारायण तिवारी

Tags: Sriram Janmbhoomi Poojan Ramarcha, Ayodhya
Publised on : 2020:08:04       Time 18:15      Last  Update on  : 2020:08:04       Time 18:15  

AYODHYA

अयोध्या, 04 अगस्त, 2020 ( उ.प्र.समाचार सेवा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में अयोध्या धाम सज धज कर तैयार हो गया है। राम जन्मभूमि मन्दिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आने से अयोध्या के साधु संतों , गृहस्तों में भारी उल्लास है। प्रधानमंत्री के स्वागत में हेलिपैड से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक के मार्ग को सजा दिया गया है और सड़क के दोनों तरफ ध्वज पताका फहरा रहा है ।

स्वागत में 5100 मिट्टी के रंग बिरंगे घड़े जिनपर आम के पत्तो से सजाकर दीप जलाकर रखा गया है , सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा के लिए दो स्तरिय रेलिंग लगाई गई है , उनपर भी भगवा कपड़े लपेटे गए हैं , पूरे 2 किलोमीटर के क्षेत्र भगवामय हो गया है । प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है , अयोध्या धाम को पूर्णतः सील कर दिया गया है और मंगलवार की अर्द्धरात्रि से पूरा अयोध्या जनपद सील रहेगा । अयोध्या से होकर जाने वाले सभी वाहनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है , प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण बुधवार 11 बजे से दूदर्शन द्वारा कराया जाएगा , जिसके लिए 45 अत्याधुनिक कैमरे 2 हाईटेक यच डी ओ वी रख दी गई है जिससे प्रसारण कराया जाएगा । राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के कार्यक्रम को दिखाने के लिए ओ वी वैन की व्यवस्था कर दी गई है , पूरे अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 3000 माइक बिजली के खंभों में बाधे गए हैं , जिनसे मंत्रोचार लगातार प्रसारित किया जा रहा है तथा इसीसे कल प्रधानमंत्री का भाषण आम जन को सुंनाने की व्यवस्था की गई है । महानगर क्षेत्र में लगभक 1 लाख ध्वज पताका कार्यकर्ताओं ने लगा दिया है , मठ मंदिरों में हवन पूजन और घर - घर रंगोली और दीपावली मनाने की व्यवस्था कर दी गयी है । नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने दलित बस्ती में पहुचकर दिया तेल और बाती का वितरण किया , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद प्रसाद वितरण की व्यवस्था कराई जा चुकी है । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को कवर करने के लिए सूचना विभाग के अनुसार 1000 प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अयोध्या में पहुच चुके हैं जिनकी सुविधा के लिए 50 सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारि लगाए गए हैं राम जन्मभूमि परिसर से ढाई किलोमीटर दूर राम की पैड़ी परिसर में न्यूज़ चैनल की ओ वी वैन को स्थान दिया गया है तथा रामकथा संग्रहालय में मीडिया सेन्टर खोल दिया गया है ।

 
 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET