U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

युवा पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु से फतेहपुर में शोक
News source: U.P.Samachar Sewa
Publised on : 20 July  2012, Time:  20:23
 

फतेहपुर, 21 जुलाई। एक चर्चित टीवी चैनल के युवा पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु से जनपद के सभी पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया। जैसे ही पीजीआई लखनऊ से उनके मृत्यु की खबर जनपद मे आयी। पत्रकारो ने उनके घर पहुंचकर उनके परिजनो से शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस दुःखद घड़ी से उबारने के लिए ईश्वर से कामना की।
मालूम हो कि एक टीवी चैनल के युवा पत्रकार अमरेश श्रीवास्तव को सिर में मामूली चोट लगभग बीस दिन पहले लगी थी। जिसको उन्होने गंभीरता से नही लिया था। जिसके चलते चार दिन पूर्व अचानक उनकी तबियत बिगड़ी जिनको उनके मामा वरिष्ठ पत्रकार श्रवण श्रीवास्तव व विवेक श्रीवास्तव ने करूणा जीवन ज्योति में इलाज हेतु भर्ती कराया था। डाक्टरो के जवाब देने पर भांजे को उपचार के लिए कानपुर ले गये थे। कानपुर के डाक्टरो ने ब्रेन हैमरेज की आशंका जताते हुए पीजीआई लखनऊ ले जाने के लिए रिफर किया था। जहां उनका इलाज सघन शल्य चिकित्सा के द्वारा चल रहा था। आज प्रातः जिंदगी से लड़ते हुए युवा पत्रकार हार गये और उनकी दुःखद मृत्यु हो गयी।
जैसे ही उनके मृत्यु की खबर जनपद के पत्रकारो को लगी उनके घर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। देर शाम युवा पत्रकार के शव को अंतिम संस्कार के लिए भृगुधाम भिटौरा ले जाया गया। जहां हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार उनके अनुज मयंक श्रीवास्तव ने मुखाग्नि देकर किया। ज्ञाज हो कि उनके पिता अजय श्रीवास्तव रेलवे विभाग में सरकारी कर्मचारी है। युवा पत्रकार अपने पीछे छोटे भाई एवं माता-पिता सहित दो बहनो को छोड़ गये है।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने युवा पत्रकार के आकस्मिक मौत पर सिविल लाइन पत्थरकटा चैराहा स्थित कैम्प कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार एवं उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारो ने उपस्थित होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर वसीम अख्तर, शकील सिद्दीकी, रईसउद्दीन, नागेन्द्र सिंह, अवधेश पाण्डेय, अवधेश द्विवेदी, करूणा सिंधु चतुर्वेदी, दिलीप सिंह, जयगोपाल शुक्ला, हरीश शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, दीपक अग्निहोत्री, अनिल बाजपेई, मो. मकसूद अहमद शीबू, शाहिद अली, नीतेश श्रीवास्तव, संदीप केशरवानी, सीबी त्यागी, देवेन्द्र पटेल, अवधेश मौर्य, विनोद मिश्र, राजकुमार तिलक, विक्टर राबर्ट, उग्रसेन गुप्ता, टीटू, शमशाद, जयकेश, रामचन्द्र सैनी, जगन्नाथ, बब्लू मौर्य, संजय, धीरू, अरूण, सोनू, राहुल त्रिवेदी, इसरार अहमद सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे।
जिला पत्रकार संघ रजिस्टर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पत्रकारों ने युवा पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर विजय कुमार शुक्ला, अब्दुल बारी खान, राधेश्याम हयारण आदि मौजूद रहे। जिला सूचना कार्यालय में सहायक निदेशक सूचना प्रेमलाल की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित कर युवा पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर मो. आलम, बीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुरेश, चन्द्रेश्वर, वसुधा आदि रहे।

Some other news stories

 

News source: U.P.Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET