U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

Home>News 
  फेसबुक से मोहभंग, मेडिकल छात्राएं कर रही हैं अकाउण्ट डीलिट
Tags:
Publised on : 2011:09:21       Time 12:58                                  Update on  : 2011:09:21       Time 12:58

वॉल्ट डिनी केर्काटून करैक्टर पहुॅचे ताज महलपर
आगरा, 20 सितम्बर (उप्रससे) । फि ल्मी सितारें और राजनैतिक लोग ही ताज के सर्ौन्दय के मोह पाश मे बॅधंकर आगरा तक खिचें नहीं चले आते बल्कि र्काटून क रैक्टर्स के लिए भी ताज महल पसंदीदा जगह बन चुकी है। दुनियाभर के बच्चों के प्यारें मिकी हाउस ताज महल की सैर कर उसके दीवाने हो गए । आज वॉल्ट डि नी के दो और लोकप्रिय र्काटून क रैक्टर फि निज और फ र्ब भी उसका दीदार करने ताज महल पहुॅच गए। वह अपनी फि ल्म एक्रोश दी सेकेंड डायमेंशन के प्रचार को भारत आ गए हैं। यह दोनों करैक्टर्स इसके प्रचार को तैयार हो रहें कार्यक्रम का ताज के अंदर दृश्यों का फि ल्मांकन करेंगे।
डिनी चैनल पर प्रसारित होने वाली फि निज फि लायन और उसके सौतेलेभाई फ र्ब फ्लैचर का यह कॉमेडी र्काटून शों भारत सहित पूरे विश्व मे काफ ी लोकप्रिय है । फि लहाल इसके दर्शकों की संख्या साढ़े पांच करोड़ से यादा है। र्दशकों में इस साल तीस प्रतिशत रिकॉर्ड की वृद्वि हुई है। इस सीरीज पर बनी फि ल्म फि निज एंड फ र्ब एक्र ोश द सेकेंड डायमेंशन ने हाल ही में अमेरिका में जर्बदस्त सफ लता हासिल की है। यह दोनों लोकप्रिय र्काटून करैक्टर इसी फि ल्म के प्रचार के लिए भारत आए है। ताज के रेड प्लेटफ ार्म पर र्काटून क रैक्टर फि निज एंड फ र्ब ने मीडिया के सामने फ ोटोशूट कराए । सुबह 10 बजे से 10.20 तक फि निज फ र्ब ने यहाँ विभिन्न मुद्राओं मे फ ोटोशेसन भी कराया । फि निज एंड फ र्ब सीरीज का भारत से जुडाव है । शों मे दोनों भाईयों का दोस्त बलजीत नाम के एक भारतीय चरित्र को बनाया गया है जो दोनाेंं भाईयों की मदद करता है।
अश्लील फोटो अपलोड होने के बाद छात्राओं का फेसबुक से मोहभंग, मेडिकल छात्राएं कर रही हैं अकाउण्ट डीलिट
आगरा, 20 सितम्बर (उप्रससे) । हाईप्रोफाइल परिवारकीमेडिकल छात्राकीपोर्न तस्वीरबैबसाइट पर डालदिएजाने सेएसएनमेडिकल कॉलेजमेहंगामे कीस्थितिबन रहींहै।इस फेसबुकसे मेडिकलछात्राओं केएकांउटस धड़ाधड़डिलीट होरहेंहै ।हरकोई सवाल पूछरहाहै कि आखिरयह लड़की है कौन।हालांकि जिन्हें मालूमहै , वोखामोशहै ।पुलिसके साइबर सैलकी जांचअभीआगे नहींबढ़सकी है।
कुछ दिनपहले मेडिकल छात्रा कीसाइट हैक कर ली गई थी। इसक ीसाइट से शाहगंज मे रहने वाली एक अन्यमेडिकलछात्रा कीसाइट पर अशील तस्वीरें भेजदी गई थी। इसमामले ने तूलपकड़लिया ।उक्तलड़की के अभिभावकोंने पुलिसमे इसकी लिखित शिकायत कर दी । इसके बादकॉलेज परिसर मे सरगर्मी बढ़ गई।इसघटना केबादसभी लड़कियाँअपने परिचितों से भी मिलनेसे कतराने लगीहै।वैसे भी कॉलेजमे परीक्षा कासीजन है। स्टूंडेंट परीक्षा कीतैयारियों मे लगेहुएहै। कोई भी छात्र-छात्रा इसमामलेको लेकर अधिक डिस्टब नहींहोना चहाता। इसलिए इस मुद्दे पर ऊपरी तौर पर एसएन मेडिकल कॉलेज मे खामोशी छाई हुई है। इतना जरूर है कि तमाम छात्राओं ने फ ेसबुक पर से आईडी डिलीट कर दी है चूकिं छात्राओं को भय है कि कहीं उनकी आईडी भी हैक न कर ली जाए । इस बदनामी के भय से छात्राएँ भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आज सुबह मेडिकल की कुछ छात्राओं से जब इस संबध मे पूछा गया तो उनका कहनाथा कि इस बारें मे कुछ न पूछें यहीं अच्छा है

 

News source: U.P.SAMACHAR SEWA

Summary:  

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 

 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET