U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

Home>News 
 

जेल पहुंचा मीडियाकर्मियों पर गोली चलाने वाला जेलर

Publised on : 2011:10:07       Time 23:26       Last  Update on  : 2011:10:07       Time 23:26          

नशे में धुत डिप्टी जेलर ने बार में किया हंगामा, लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग
आगरा,7 अक्टूबर।(उप्रससे)। सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर ने बीती रात नशे में धुत होकर एक बार में हंगामा कर फायरिंग की। फायरिंग से दो मीडियाकर्मियों के घायल होने से मची अफरा तफरी के दौरान ही डिप्टी जेलर को गिरफ्तातर कर लिया गया। आज दोपहर जेलर को जेल भेज दिया गया। उन्हें जेल प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी जेलर के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, बलबा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीती रात हंगमा करे वाले सेंट्रलजेलकेडिप्टीजेलर एच. पी.सिंह काहवालातमेपैररखते हीसारानशा काफूर हो गया । 12 घंटे थाना हरीपर्वत की हवालात में गुजारने के बाद डिप्टी जेलर एच पी सिहं को निलंबित कर न्यायालय मे पेश किया जहाँ से उनको जिला जेल भेज दिया गया । यह पहला मौका होगा कि जब एक जेल अधिकारी को शातिर अपराधियों के बीच रहने को मजबूर होना पड़ेगा। डिप्टी जेलर पर आरोप है कि उसने अपने पांच साथियों के साथ मीडियाकर्मीयों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया । अपर महानिदेशक जेल बी के गुप्ता ने बताया कि डीआईजी (जेल) की प्रारंभिक जांच के बाद एच पी सिहं को निलंबित कर दिया गया है। और प्रशासनिक जाँच डीएम स्वंय करेंगे। घटना की खबर लगते ही रात्रि मे सेंट्रल जेल के अधिकारी थाना हरीपर्वत पहुॅच गए । आज सुबह से ही थाने की हवालात पर जेल कर्मीयों का मजमा लगा था। उन्हें न कोई रोकने वाला था और न ही टोकने वाला था।
यह घटना थाना हरीपर्वत केअंर्तगत दिल्ली गेट स्थित ईस्टलाइट होटल एडं बार पर रात्रि 11 बजे के आसपास हुई। डिप्टी जेलर एच. पी. सिंह अपनी बुलेट मोटरसाईकिल नंबर यूपी 24-8367 से अपने दोस्त सोनू के साथ बार मे पहुॅचे जहाँ उन्होनें जमकर शराब पी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशा चढ़ते ही उन्होने रौब दिखाना शुरू कर दिया । बार का बिल आने पर वह भुगतान से मना कर हंगामा करने लगे। शोर सुन मून टीवी के मीडियाकर्मी भी वहाँ आ गए। उन्होंने इसका विरोध किया तो डिप्टी जेलर भड़क गया और बार के बाहर दोनों पक्षों मे गर्मागर्मी होने लगी। नशे में झूमते एच. पी. सिंह ने पहले मीडियाकर्मी राजकुमार उप्पल पर अपनी बुलेट गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह स्वंय गिर पड़े। फि र उन्होनें अपनी लाईसेंसी पिस्टल निकाल कर ताबडतोड फ ायरिंग शुरू कर दी , जिससे होटल एंड बार मे भगदड़ मच गई। इस बीच मीडियाकर्मी राजकुमार उप्पल और विनीत वर्मा के पैरों मे गोलियाँ लग गई। सात-आठ फायरों से होटल के शीशें चकनाचूर हो गए। पूरे क्षेत्र मे अफ रा-तफ री मच गई।
इस घटना कीसूचना स्थानीय पुलिसएवंवरिष्ठ अधिकारियाें को दी गई जिसपर तत्काल हीपुलिसमौके पर पहुॅची और उन्होनें नशे में धुत डिप्टी जेलर एच.पी. सिंह को दबोचलिया,जबकि उसके साथी मौका पाकर भागगए।घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।इसके पश्चात सीओ हरीपर्वत असीम चौधरी फ ोर्स के साथ पहुॅच गए और आरोपी की लाईसेंसी पिस्टल बरामद कर उसे हवालात में डाल दिया। खबर मिलते ही सेटं्रल जेल के अधिकारी और डीआईजी असीम अरूण भी थाना हरीपर्वत पहुॅचे। होटल के सीसीटीबी कैमरे की रिकॉडिंग को देखा गया। इसके पश्चात डिप्टी जेलर एच पी सिंह के विरूद्व धारा 147 , 148, 149, 307,323,504,506 आईपीसी की धाराओं के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया । जिसके तहत आज सुबह न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायधीश ने जिला जेल भेजने के आदेश पारित किए जिसके तहत डिप्टी जेलर को जिला जेल में भेज दिया गया है।

News source: U.P.SAMACHAR SEWA

Summary:  

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  
 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET