U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

Home>News 
 

बरेली में युवा व्यापारी की हत्या

  अस्पताल में डाक्टरों की गैरमौजूदगी से हुई घायल व्यापारी की मौत
 

Tags:

First Publised on : 2011:10:21       Time 21:24       Last  Update on  : 2011:10:21       Time 21:24

बरेली,21 अक्टूबर । (उप्रससे)। Bareilly, Oct 21, 2011. Uttar Pradesh Samachar Sewa, Agency for Web News in Uttar Pradesh. शहर के बिहारीपुर मोहल्ले के एक युवा व्यापारी को गंगापुर मोहल्ले में गुरुवार की रात गोली मार दी गई। सूचना मिलने पर चीता मोबाइल के सिपाही घायल को जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गए। अस्पताल से डाक्टर गायब थे। इस लापरवाही पर भड़के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। वहां से एक निजी अस्तपाल ले जाने पर युवा व्यापारी को मृत घोषित कर दिया गया। पता लगने पर शहर विधायक राजेश अग्रवाल, कई अफसर, व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा समेत दर्जनों लोग पहुंच गए। उधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया आज वह बरेली में थे श्री सिंह ने इस धटना सरकार को आड़े हाथ लिया ।
कोतवाली इलाके के बिहारीपुर टंडन बाड़ा मोहल्ला निवासी संजीव कक्कड़ (30) टिफिन सप्लाई का काम करते थे। उन्होंने बड़ा बाजार स्थित होटल श्री इन की कैंटीन ठेके पर ले रखी थी। बताते हैं कि गुरुवार को रात में नौ बजे के करीब तीन लड़के कैंटीन पर पहुंचे थे, जो संजीव को बुलाकर साथ ले गए। रात में 10.09 बजे होटल मालिक अनुपम को मोबाइल पर संजीव के गोली मार देने की सूचना मिली। उन्होंने संजीव का मोबाइल मिलाया तो चीता मोबाइल के सिपाही ने रिसीव किया। उसने संजीव के घायल हालत में गंगापुर में आर्शीवाद धर्मशाला के निकट सड़क पर पड़े होने की बात बताई थी। तब तक चीता मोबाइल वाले संजीव को लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। अनुपम ने फौरन घटना की जानकारी संजीव के परिजनों को दी। इसके बाद मोहल्ले वालों के साथ परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। तब तक वहां से चीता मोबाइल के सिपाही जा चुके थे। इमरजेंसी में इलाज करने के लिए कोई डाक्टर मौजूद नहीं थे। इंतजार करने के बाद भी डाक्टर नहीं पहुंचे तो लोगों का धैर्य टूट गया। उन्होंने जिला अस्पताल जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। इस बीच थाना बारादरी इंस्पेक्टर श्याम रथी व श्यामगंज चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल पहुंच गए। फिर वहां से पुलिस की जीप में घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां संजीव को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी खबर मिली तो एडीएम सिटी राजेश कुमार राय, एसपी सिटी अतुल सक्सेना, सीओ सिटी प्रथम राज कुमार, तृतीय बसंत लाल, कोतवाल राज सिंह, भाजपा नेता केवल कृष्ण, अधीर सक्सेना समेत तमाम रिश्तेदार और बिरादरी वाले पहुंच गए। परिजन चेन, अंगूठी लूटने और चीता मोबाइल के सिपाहियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर हंगामा करते रहे। घटना की तहरीर मृतक के बड़े भाई प्रदीप की ओर से दी गई।

किसान मेले में गरजीं महिलाएं
बरेली,21 OCTOBER : आइवीआरआइ के किसान मेले के अंतिम दिन खासा बखेड़ा हो गया। प्रतियोगिताओं में जीतने वाली कई महिलाओं ने पुरस्कार न मिलने का आरोप लगाकर शोर शराबा शुरू कर दिया। काफी देर अफरातफरी मची रही, लेकिन इन महिलाओं को खाली हाथ ही जाना पड़ा। गुरुवार की दोपहर को किसान मेले का अंतिम दिन था। इससे पहले बुधवार को कई प्रतियोगिताएं हुई थीं। जिसमें द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के बाद पुरस्कृत कर दिया गया। जिनके पहले स्थान थे, उन प्रतिभागियों से कहा गया कि समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों उन्हें पुरस्कार दिलाया जाएगा। गुरुवार को समापन समारोह के दौरान कई विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चलता रहा। समापन हो गया और अतिथि एवं संस्थान के अधिकारी चले गये। इस बीच कई महिलाओं ने पुरस्कार न मिलने का आरोप लगाते हुए शोर शराबा शुरू कर दिया। सोमवती ने कहा कि संस्थान ने कई विजयी प्रतिभागियों से झूठ बोला। यदि अतिथियों के पास समय नहीं था, तो संस्थान के लोगों से ही पुरस्कार दिलाये जा सकते थे। कई बार कहने के बावजूद संस्थान के अधिकारी टालमटोल करते रहे। गुस्साई महिलाएं काफी देर नाराजगी जाहिर करती रहीं। हालांकि संस्थान के अधिकारियों ने विवाद से इंकार किया। कहा कि सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

News source: ,   U.P.Samachar Sewa

Summary:

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  
 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET