U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

Sitapur: मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल
 उ. प्र. समाचार सेवा
Publised on : 13 May 2016,  Last updated Time 22:21
सीतापुर(यूपीएसएस)। जनपद के महोली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नेरी के निकट मिर्जापुर के पास एक भयंकर मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक बच्चा सहित एक व्यक्ति की मौके पर तथा एक की सीतापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वैदा थाना मोहम्मदी खीरी निवासी फरीद खां पुत्र मकसद खां अपने साथी साबिर उसकी पत्नी एवं इसराद सीतापुर दवा लेकर अपनी मारूती कार संख्या डीएल 2 पीएन 7659 से वापस घर जा रहे थे। तभी शाहजहांपुर की तरफ से एक कंटेनर (लोडर) संख्या यूपी 78 बीपी 4721 की ओवर टेक के चक्कर में आमने सामने भिड़न्त हो गई। जिसमें फरीद खां पुत्र मकसद खां ग्राम वैदा थाना मोहम्मदी खीरी तथा साबिर निवासी मोहल्ला नागर थाना पिहानी हरदोई का चार वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसरार निवासी मोहल्ल्ला नागर पिहानी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल साबिर व उसकी पत्नी की हालत गम्भीर हैं। घटना की सूचना पाकर महोली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना में घायलों को सामुदायिक केन्द्र महोली में प्राथमिक उपचार कराया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 इमरान अली खां, डा0 उदय प्रताप, डा0 मुसर्रत अली, डा0 रवी पूरे स्टाप के सहित प्राथमिक उपचार में लगें। एम्बूलेन्स के समय पर न आने से मरीजों की हालत गम्भीर देखकर डा0 इमरान ने तुरन्त प्राइवेट टैक्सी से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल एवं मृतक के परिजनों को सूचना दी जिस पर उनके परिजन कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। घटना के बाद कन्टेनर चालक व परिचालक दोनों मौके से फरार हो गये।

विवाद में युवक को लाठियों से पीटा, ट्रामा सेन्टर रेफर
सीतापुर(यूपीएसएस)। महोली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला सोनारन टोला निवासी दिनेश कुमार गुप्ता 30 पुत्र प्यारेलाल गुप्ता को मामूली कहासुनी को लेकर मोहल्ले के ही निवासी अमित पुत्र अवसेन्टी, सोनू आदि ने लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश को सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। उसके सिर पर इतनी गम्भीर चोटे थीं कि जिला अस्पताल से भी डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गम्भीर बतायी जाती हैं। बताया जाता हैं कि दिनेश और अमित से एक आटा चक्की पर किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी। मगर पुलिस ने अनदेखी कर दी। जो इस घटना का कारण बना।

बाढ़ से पूर्व ही सभी तैयारियां कर लें: डीएम
सीतापुर(यूपीएसएस)। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सूखा, बाढ़ राहत संबंधी बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति क्यों उत्पन्न होती है तथा उसका कन्ट्रोल कहा से होता है आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई तथा सहायक अभियन्ता सिंचाई के मोबाइल नम्बर बाढ़ राहत में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों के बीच-बीच में कौन से गांव आ गये हैं। जिसमें उनकी आबादी और कृषि योग्य भूमि भी आ गयी है। वहां के कुछ लोगों के नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय जिन नावों को लगाया जाता है। उस नाव के मालिक का नाम तथा उसके गांव का नाम तथा उसका मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत सामग्री कहां पहुंचानी है तथा किस गांवों में उसे वितरित किया जाना है। वहां के अधिकारी का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि बाढ़ के समय प्रयोग किये जाने उपकरणों को पहले से ही चेक कर लें और यदि वे खराब है तो उन्हें ठीक करवा लिया जाये। यह उपकरण जिसको आवंटित किया जाना है। उनका नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आशा बहुओ,ं एएनएम व अन्य नियुक्त कर्मचारियों को पहले से अधिकतम मात्रा में दवा उपलब्ध करा दें। ताकि बाढ़ के समय आने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने इसी क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियुक्त कर्मचारियों, अधिकारियों का मोबाइल नम्बर नोट कर लें तथा उन्हें अधिक से अधिक मात्रा में दवायें उपलब्ध करायें। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हैलीपैड बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ चौकियों पर 102 व 108 एम्बुलेंस लगाये जाने को कहा तथा उन एम्बुलेंसों के ड्राईवरों के मोबाइल नम्बर पहले से ही उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बाढ़ में लगे संबंधित समस्त अधिकारियों को बाढ़ आने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी सर्वेश कुमार दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरगोविन्द सिंह, जिला विकास अधिकारी बीके दोहरे समस्त उपजिलाधिकारी तथा समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बिसवां से सीतापुर पहुचें सात सौ पदयात्री, धरना शुरू
सीतापुर(यूपीएसएस)। जन मुदद्ों पर शासन प्रशासन को संवेदनहीन देख बिसवां से सात सौ पदयात्री गुरूवार को सीतापुर पहुंचे। शहीद चौक पर पहुंचकर पद यात्रियों ने शहीदों को श्रंद्वाजलि दी और 1857 की क्रान्ति को मंजिल पर ले जाने का संकल्प लिया। निकलो घरों मकानों से, जंग लडो बेईमानों से के जोशीले उद्घोष के साथ पदायात्री विकास भवन पहुंचे और अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। नगारिक अधिकार मंत्र द्वारा आयोजित चलो सीतापुर बदलो गांजर पद यात्रा को सम्बोधित करते हुये भाकपा माले के राज्य सचिव डा0 बृजबिहारी ने कहा कि गांजर मे एक तरफ दशकों से बाढ कटान से उपजी तबाही, राजनैतिक व प्रशासनिक भ्रष्टाचार की लहरें हिलोरें मार रही हैं। अपने हक से वंचित गंाजर के जन आक्रोश की उमस से गांजर मे एक नया तूफान उमड रहा है। शासन प्रशासन अपनी आखें खोले और गांजर वासियों का मर्म साझा करें। पत्रकार एमआर शर्मा ने कहा कि गांजर में अवैध खनन बन्द हों और पिछडा क्षेत्र अनुदान योजना लागू हो। जब्बार हुसैन ने कहा के गांजर वासी अपना हक पाने तक लडेंगें और जीतेगें। सुनीला रावत ने कहा कि भूमाफियाओ के कब्जे की जमींन भूमिहीनो को पट्टा की जाये। सचेन्द्र दीक्षित ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का पंजीकरण हो और नियमित काम दिया जाये। कमरून निशा ने कहा कि कटान से बेघर हुये परिवारों को आवास दिये जाये। मुन्ना सिंह ने कहा कि गांजर मे परिवहन व्यवस्था सुदृढ कर विद्यार्थियों को मुफ्त यात्रा पास दिया जाये। विजय मिश्रा ने कहा कि विशेष पेंशन शिविर लगाये जाये राशन कार्ड वितरित किये जाये। शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि गांजर का विद्युतीकरण किया जाये और इनकी सारी मांगे पूरी की जाये। इस मौके पर गांजर के तमाम छात्र नेता रिंकी, अनीता, पिं्रयका, बबलू, विकास, रूकैया बानो, सरवर अली, रामसनेही, सहित सैकडो युवा, महिलाऐ बुजुर्ग उपस्थित रहे।

राजभवन के सामने 20 लाख रुपये की लूट सात घण्टे के भीतर दो हत्याओ से थर्राया प्रतापगढ़
विश्वविद्यालयों में दखलंदाजी बंद करे केन्द्र सरकारः मायावती कौंच में हाईस्कूल छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या
खेत में मिला शौंच के लिए गई युवती का शव, दुराचार... जल स्तर खिसकने से बंूद-बूंद पानी को तरसने लगे ग्रामीण
राजनीति की बजाय बुन्देलखण्ड में पानी पहुंचाए सरकारः भाजपा अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन ने किया मौलाना तौकीर का सम्मान
प्रतापगढः अवैध खनन की शिकायत करने पर एसओ ने पीटा यूपी, उत्तराखण्ड में चुनावी गठबंधन से बसपा का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने घोषित किया रिजल्टःफ्लोर टेस्ट में हरीश रावत पास देव भूमि में मोदी की साख को पलीता लगाते भाजपा के नेता !
प्रतापगढ : पीने का पानी लेने गए दो सगे भाई तालाब में डूबे सौभाग्य के साथ गृहस्थी चलाने का सहारा भी बनेगा सिन्दूर
सुप्रीम कोर्ट - हरीश रावत अब 10 मई को विश्वास मत हासिल करें पत्रकारों पर अविलंब फैसला ले प्रदेश सरकार

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET