U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

  मोदी का दस सूत्री एजेंडा,योजनाओं के लिये समयसीमा तय
Tags: National, Narendra Modi, PM, Vikas Agenda
Publised on : 29 May 2014  Time 20:22

 

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पर जोर देते हुये आने वाले समय के लिये दस सूत्री एजेंडा पेश किया है। मंत्रिमंडल का आज यहां हुई बैठक में नरेन्द्र मोदी सरकार के दस सूत्री एजेंडे पर विचार किया गया। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि संसद का विशेष सत्र चार-पांच जून तक बुलाया जायेगा। पहले दो दिनों में सदस्यों को सिर्फ शपथ दिलायी जायेगी।छरू जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण नौ जून को होगा।

प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने सरकार के कामकाज को रफ्तार देते हुए सरकार का दस सूत्री एजेंडा तय किया है। इसके साथ ही सभी मंत्रियों को कहा गया है कि वे अपने सौ दिनों के कार्य की रुपरेखा तैयार कर ,उस पर अमल करें। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शहरी विकास और संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को सुशासन, क्रियान्वयन, डिलिवरी का गुरुमंत्र देते हुये काम करने को कहा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि मुख्य मुद्दा गवर्नेंस और सुशासन है। इसके बाद डिलिवरी सिस्टम पर भी ध्यान देगा होगा। राज्य सरकारों से चिठियां आती हैं, उन्हें महत्व दिया जाना चाहिये। संसद और जनता के भी सुझावों पर ध्यान देकर समाधान करने का प्रयास करना चाहिये ।

नायडू ने कहा कि क्षी मोदी मंत्रियों और सचिवों से अलग बैठक करेंगे। नरेन्द्र मोदी का दस सूत्री एजेंडें में नौकरशाहों का मनोबल बढ़ाना होगा ताकि वे नतीजों से न डरें। सरकार किसी भी नये विचारों का स्वागत करेगी और अधिकारियों को काम करने की छूट दी जायेगी। एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पानी, बिजली जैसी मूलभूल सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने और सरकार में पारदर्शिता की बात कही गई है। साथ ही ई-नीलामी को बढ़ावा देने तथा मंत्रालयों में आपसी समन्वय कायम करने और जनता की उम्मीदें पूरा करने पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है।प्रधानमंत्री के एजेंडे में अर्थव्यस्था से जुड़ी चुनौतियों से निपटना, आधारभूत संरचना को सुधारना और निवेश को बढ़ाना देना तथा नीतियों पर तय समयसीमा में अमल करना भी शामिल है।

मंत्रिमंडल की बैठक से पहले में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्र ने दस सूत्री कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि काम समय पर पूरा करने के लिये पूरी सरकारी मशीनरी को चुस्त किया जाएगा। समझा जा रहा है कि मंत्रियों की टीम के बाद अब मोदी अफसरशाही में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि वह अपने एजेंडे को लागू कराने के लिए अधिकारियों पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं। अगले सप्ताह कई विभागों के सचिव बदले जा सकते हैं।सूत्रों के अनुसार मोदी ने हर विभाग के सचिव पद के लिए तीन संभावित नाम और उनके पिछले रेकॉर्ड मंगवायें हैं। सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को पूरा करने के लिए एक समयसीमा तय होगी।

मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को दिया न्योता

नई दिल्ली। चीन के प्रधानमंत्री ली कुचियांग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर बधाई दी और इस बातचीत में मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिंगपिंग को इसी साल भारत आने का न्योता दिया।

प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद मोदी की किसी विदेशी शासनाध्यक्ष से यह पहली टेलीफोन वार्ता थी। ली ने मोदी को आम चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि चीन की सरकार भारत की नई सरकार के साथ मजबूत साझेदारी कायम करने की इच्छुक है।

पीएमओ के स्टाफ से मिले मोदी, कार्यालय का जायजा लिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) में चक्कर लगाकर उसे पूरी तरह देखा।मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि गुरुवार सुबह साउथ ब्लॉक पहुंचने पर प्रधानमंत्री कार्यालय का एक चक्कर लगाया। अपनी इस फोटो में उन्होंने पीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का चुड़ीदार पहन रखा है।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से देश के 15वें प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। उन्होंने विशाल स्तर पर आयोजित किए गए अपने शपथ समारोह में दक्षेश देशों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया था। यह पहला अवसर था जब किसी प्रधानमंत्री ने उन्हें न्यौता दिया हो। उनके इस कदम को काफी सराहा गया।

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET